सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण हो :-गोयल - JALORE NEWS
Instant-disposal-of-cases-registered-on-the-contact-portal-Goyal |
सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण हो :-गोयल - JALORE NEWS
जालोर ( 8 अप्रेल 2021 ) अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल ने गुरूवार के जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली जिसमें उन्हांने अधिकारियों को उनके विभाग से सम्बंधित सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणो के निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में गोयल ने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 6 अप्रेल को आयोजित बैठक में दिये गये निर्देशानुसार अधिकारी अपने विभाग से संबंधित सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण करें जिससे आमजन की समस्या का समाधान होने के साथ उन्हें राहत मिल सकें। बैठक में सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Instant disposal of cases registered on the contact portal: -Goyal - JALORE NEWS
JALORE (8 April 2021) Additional District Collector Chhaganlal Goyal held a meeting of district level officers in the District Council Auditorium on Thursday in which he directed the officers to settle the cases registered on the contact portal related to their department. In the meeting, Goyal said that according to the instructions given in the meeting held on 6 April under the chairmanship of the Chief Secretary of the state, the officers should expeditiously resolve the cases registered on the contact portal related to their department, so that the problem of the common man can be resolved and they get relief. Can. Officials of the concerned departments were present in the meeting.
एक टिप्पणी भेजें