रेमडीसिविर व टोसिलिजुमाब इंजेक्शन की मांग के लिए तात्कालिक व्यवस्था - JALORE NEWS
Instantaneous-mechanism-for-the-demand-for-Remedicivir-and-tocilizumab-injection |
रेमडीसिविर व टोसिलिजुमाब इंजेक्शन की मांग के लिए तात्कालिक व्यवस्था - JALORE NEWS
जालोर ( 14 अप्रेल 2021 ) कोरोना महामारी के उपचार के उपयोग में महत्वपूर्ण दवा रेमडीसिविर व टोसिलिजुमाब इंजेक्शन के उपयोग को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा की गई तात्कालिक व्यवस्था के तहत कोविड ट्रीटमेन्ट के लिए अनुमोदित निजी क्षेत्र अथवा जिनको जिला कलक्टर द्वारा स्वीकृति प्राप्त हो, वे चिकित्सालय ही इनकी मांग कर सकेंगे। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि वर्तमान में राज्य के कोरोना महामारी के उपचार में उपयोग में आने वाली महत्वपूर्ण दवा रेमडीसिविर व टोसिलिजुमाब इंजेक्शन को जरूरतमंद निजी चिकित्सा संस्थानों को उपलब्ध करवाये जाने के लिए राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तात्कालिक रूप से प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है जिसके तहत केवल राज्य सरकार के कोविड ट्रीटमेन्ट के लिए अनुमोदित निजी क्षेत्र अथवा जिनको संबंधित जिले के जिला कलक्टर द्वारा स्वीकृति प्राप्त हो, के चिकित्सालय ही इनकी मांग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार निजी क्षेत्र के चिकित्सालय जिन्हें मरीजों के उपचार के लिए रेमडीसिविर इन्जेक्शन की आवश्यकता है वह अपनी मांग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं औषधि नियंत्रण अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। उक्त मांग को संबंधित जिले के दवा स्टॉकिस्ट द्वारा संबंधित सीएण्डएफ को भेजी जायेगी जहां से उपलब्धतानुसार अधिकतम दो दिवस के उपयोग के लिए इन्जेक्शन का स्टॉक जारी किया जायेगा। समस्त निजी क्षेत्र के चिकित्सा संस्थान मांग के साथ निर्धारित प्रपत्र के अनुसार ही सूचना संबंधित संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जमा करायेंगे। उक्त सूचना का सत्यापन किसी भी समय संबंधित सीएमएचओ अथवा संबंधित हॉस्पीटल के नियुक्त नोडल अधिकारी द्वारा किया जा सकेगा। रेमडीसिविर व टोसिलिजुमाब इंजेक्शन का किसी भी प्रकार से ऑवर द काउन्टर बेचान नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त व्यवस्था अग्रिम आदेश तक लागू रहेगी। इस संबंध में किसी भी प्राईवेट अस्पताल एवं रोगी को कोई जानकारी चाहिए तो सहायक औषधि नियंत्रक सुनील कुमार मित्तल एवं औषधि नियंत्रण अधिकारी सायरा बानो व अशोक कुमार मीणा पर प्राप्त की जा सकती है।
एक टिप्पणी भेजें