दुकानों का निरीक्षण कर एमआरपी से अधिक रूपये नहीं लेने की दी हिदायत - JALORE NEWS
Instructed-not-to-take-more-money-from-MRP-after-inspecting-shops |
दुकानों का निरीक्षण कर एमआरपी से अधिक रूपये नहीं लेने की दी हिदायत - JALORE NEWS
जालोर ( 22 अप्रैल 2021 ) कोरोना संक्रमण के दौरान खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी रोकथाम एवं आपूर्ति की सुनिश्चितता के लिए जिला रसद अधिकारी द्वारा गठित जांच दल द्वारा गुरूवार को जालोर शहर में दुकानों का निरीक्षण कर विक्रेताओं को एमआरपी से अधिक रूपये नहीं लेने की हिदायत दी गई। जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा ने बताया कि गठित दल में प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल, विधिक बांट व माप अधिकारी विष्णुदत्त जोशी व वरिष्ठ सहायक महेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा गुरूवार को जालोर नगर परिषद क्षेत्र में स्थित दिनेश जनरल स्टोर, ललित किराणा स्टोर, गणेश जनरल स्टोर, भभूताराम किराणा स्टोर, हनुमान जनरल किराणा स्टोर एवं रामदेव प्रोविजन जनरल स्टोर जालोर आदि दुकानों की जांच की गई तथा विक्रेताओं को राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ एमआरपी से अधिक मूल्य पर सामग्री विक्रय नहीं करने तथा अवधिपार वस्तुओं का बेचान नहीं करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा तथा इस दौरान यदि किसी दुकानदार या विक्रेताओं की ओर से खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी या एमआरपी रेट से अधिक दर पर बेचान किया जाना पाया गया तो नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
Note - He said that this campaign will continue and during this time action will be taken on behalf of any shopkeeper or sellers if food items are found to be sold at a rate higher than the black marketing or MRP rate.
एक टिप्पणी भेजें