मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पात्र व्यक्तियों के पंजीकरण के निर्देश - JALORE NEWS
Instructions-for-registration-of-eligible-persons-under-Chief-Minister-Chiranjeevi-Health-Insurance-Scheme |
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पात्र व्यक्तियों के पंजीकरण के निर्देश - JALORE NEWS
जालोर ( 6 अप्रेल 2021 ) जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित करने के लिए जन आधार से वंचित परिवारों को जोड़ने तथा योजना का लाभ दिलाने के लिए सभी पंचायतों को पात्र व्यक्तियों की सूची प्रेषित कर आगामी एक सप्ताह में उनका पंजीकरण करने के निर्देश दिये हैं। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि समस्त ग्राम पंचायतों में ऐसे परिवार जो लघु सीमान्त कृषक की श्रेणी में आते है तथा जिनका जन आधार पोर्टल पर पंजीयन है किन्तु खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) में पंजीयन नहीं हैं, उनके पंजीयन के लिए सभी विकास अधिकिरयों को निर्देश दिये गये हैं। इस कड़ी में संबंधित ग्राम पंचायत की सूची को सदृश्य स्थानों पर 8 अप्रेल को चस्पा करवाई जायेगी तथा जिन परिवारों का पंजीकरण किया जाना हैं उन्हें विविध माध्यमों तथा पंचायत के कार्मिक यथा-ग्राम विकास अधिकारी, रोजगार सहायक, कनिष्ठ सहायक के माध्यम से सूचित करवाया जायेगा तथा इस कार्य में सरपंच, वार्ड पंच व अन्य गणमान्य नागरिकों का सहयोग भी लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्तियों का सूची का पठन भी पंचायत या ग्राम के मौजीज व्यक्तियों के समक्ष करवाया जायेगा ताकि पात्र लोगों में जानकारी का प्रचार-प्रसार हो सकें तथा वे पंजीयन के लिए ई-मित्र केन्द्र पर उपस्थित हो सकें। इसके लिए 9 अप्रेल से 12 अप्रेल तक पंजीकरण से वंचित परिवारों का पंजीकरण जन आधार कार्ड के लिए करवाया जाकर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ा जायेगा। इसके लिए निर्धारित शुल्क ई-मित्र के द्वारा लिया जायेगा जिसे आवेदन द्वारा वहन किया जायेगा।
Note - District Collector Gupta told that instructions to all development officers for registration of such families in all Gram Panchayats which fall under the category of small marginal farmers and who are registered on Jan Aadhaar Portal but are not registered in Food Security Scheme (NFSA) Are given
एक टिप्पणी भेजें