जालौर प्रशासन निरीक्षण किया, एसडीएम क्या बोले जाने ,वही जिला कलेक्टर ने दिया चिकित्सा को आदेश के दौरान क्या बोले - JALORE NEWS
Jalore-administration-inspected-what-SDM-should-be-said-the-same-was-given-by-the-District-Collector |
जालौर प्रशासन निरीक्षण किया, एसडीएम क्या बोले जाने ,वही जिला कलेक्टर ने दिया चिकित्सा को आदेश के दौरान क्या बोले - JALORE NEWS
जालौर ( 17 अप्रैल 2021 ) जालौर शहर में कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद अब राजस्थान सरकार ने दो दिन का कर्फ्यू लगाने की घोषणा करने के बाद शनिवार को भी कर्फ्यू छा गया एक बार फिर से जालोर शहर में वाहनों के पहिए थम गए वही कुछ दुकानों खुली रहीं जैसे कि मेडिकल, पेट्रोल पंप, सब्जी मंडी और दुध डेयरी, बैंक खुली नजर आए शाम होती उनका भी बंद कर दिया गया था! वही शनिवार को मार्केट पुरी तरह बंद रहा है ! सडकों पर सन्नाटा छा गया था! वही कुछ लोगों धुमते नज़र आ रहा था! जालौर शहर में पुरी तरह केसा ठप्प दिखाई दिया, शाम की 6:00 बजने के बाद में अपने-अपने घरों की ओर निकल पड़े! वही जालौर प्रशासन एसडीएम चंम्पालाल जीनगर, पटवारी लैहरराम सुन्देशा, जालौर थाना अधिकारी सीओ लक्ष्मण सिंह , थाना अधिकारी बाघ सिंह जालौर शहर का निरीक्षण किया गया था!
इनका कहना है
एसडीएम चंम्पालाल जीनगर ने बताया कि आज जालौर शहर में शांतिपूर्ण रहा, किसी प्रकार की कहीं पर भी लापरवाही जालौर शहर में देखने को नहीं मिली यहां की जनता ने जो आज भराव दिखाई जिस लगता है जनता का यहाँ प्यार है!
जिला कलेक्टर नम्रता तृष्णि ने दिया चिकित्सा को आदेश
जालौर जिला कलेक्टर नम्रता तृष्णि ने दिया निर्दोष कोविड-19, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव, नियंत्रण, व उपचार के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा समय- समय पर जारी दिशा-निर्देशो एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 में प्रदत्त शक्तियों के तहत् आपदा आपातकालीन परिस्थिति में आवश्यक व्यवस्थाओं के मध्यनजर अग्रिम आदेश तक जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय सामान्य चिकित्सालय जालोर को तुरन्त प्रभाव से "कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल" में परिवर्तित किये जाने हेतु आदेशित किया जाता है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जालोर अन्य गम्भीर मरीजों के उपचार हेतु नेत्र वार्ड सामान्य चिकित्सालय जालोर व सामान्य मरीजों के ओपीडी चिकित्सा हेतु "अ" श्रेणी आयुर्वेद चिकित्सालय जालोर में
व्यवस्था सुनिश्चित करें।
एक टिप्पणी भेजें