जोधपुर-भीलडी डेमु ट्रेन नये नम्बर से चलेगी , सात स्पेशल ट्रेन का संचालन 10 अप्रैल से - JALORE NEWS
Jodhpur-Bhildi-Demu-train-to-run-from-new-number-operation-of-seven-special-trains-from-April-10 |
जोधपुर-भीलडी डेमु ट्रेन नये नम्बर से चलेगी , सात स्पेशल ट्रेन का संचालन 10 अप्रैल से - JALORE NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
JALORE NEWS ( 6 मार्च 2021 ) यात्रियों की सुविधा हेतु 07 स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन रेलवे द्वारा 10अफैल से शुरू किया जाएगा।। जानकारी के अनुसार 01 रेलसेवा समय में परिवर्तन किया जा रहा है , निम्नानुसार है : ! ट्रेन संख्या 04858 , चूरू - सीकर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनाक 10,04.21 से आगामी आदेशों तक चुरु से 18:15 बजे रवाना होकर 20.15 बजे सीकर पहुंचेगी । इसी प्रकार गाडी संख्या 04857 . सीकर - चूरू प्रतिदिन स्पेशल रेलसवा दिनांक 11.04.21 से आगामी आदेशों तक सीकर से 07.35 बजे रवाना होकर 09.35 बजे गुरू पहुंचेगी । 2. गाडी संख्या 04873 , रतनगढ- सरदारशहर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनाक 11.0421 से आगामी आदेशों तक रतनगढ़ से 16.20 बजे रवाना होकर 17.35 बजे सरदारशहर पहुंचेगी । इसी प्रकार माडी संख्या 04874. सरदारशहर - रतनगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.04.21 से आगामी आदेशों तक सरदारशहर से 17.45 बजे रवाना होकर 18.55 बजे रतनगढ़ पहुंचेगी । गाडी संख्या 04856 , रतनगढ़ - बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.04.27 से आगामी आदेशों तक रतनगढ़ से 10.10 बजे रवाना होकर 22.00 बजे बीकानेर पहुंचेगी । इसी प्रकार गाडी संख्या 04855 . बीकानेर - रतनगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12अफैल 21 से आगामी आदेशों तक बीकानेर से 04.35 बजे रवाना होकर 07 35 बजे रतनगढ़ पहुंचेगी । गाडी संख्या 04859. रतनगढ़ - सरदारशहर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनाक 12अफैल 21 से आगामी आदेशों तक रतनगढ़ से 09.00 बजे रवाना होकार 10.15 बजे सरदारशहर पहुंचेगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04870, सरदारशहर - रतनगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12अफैल 21 से आगामी आदेशों तक सरदारशहर से 10.35 बजे रवाना होकर 11.45 बजे रतनगढ पहुंचेगी । गाडी संख्या 04871 , रतनगढ़ - सरदारशहर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनाया 12अफैल21 से आगामी आदेशों तक रतनगढ से 13:05 बजे रवाना होकार 14.20 बजे सरदारशहर पहुँचेगी । इसी प्रकार गाडी संख्या 04872 सरदारशहर - रतनगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12अफैल21 से आगामी आदेशों तक सरदारशहर से 14:40 बजे रवाना होकर 15:50 बजे रतनगढ़ पहुंचेगी । वही गाडी संख्या 04875 जोधपुर - भीलडी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.अफैल 21 से आगामी जादेशों तक जोधपुर से सुबह 06.35 बजे रवाना होकर 13.45 बजे भीलडी पहुँचेगी । इसी प्रकार वापसी में गाडी संख्या 04876 भीलडी - जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनाक 10.04.21 से आगामी आदेशों तक भीलडी से 14.35 बजे रवाना होकर 21.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी । गाडी संख्या 04841 , जोधपुर - बाडमेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.04-21 से आगामी आदेशों तक जोधपुर से 22:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 00.30 बजे बाडमेर पहुँचेगी । इसी प्रकार गाडी संख्या 04842 , बाडमेर - जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनाक 11.04.21 से आगामी आदेशों तक बाडमेर से 00.20 बजे रवाना होकर 05.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी ।
समय - सारणी में परिवर्तन गाडी संख्या 04850 , चूरू - रतनगढ स्पेशल रेलसेवा समय - सारणी में दिनांक 11.04.21 से परिवर्तन किया जा रहा है । यह रेलसेवा चूरू से 13.50 बजे रवाना होकर 15.00 बजे रतनगढ़ पहुंचेगी ।
एक टिप्पणी भेजें