मनरेगा जन चेतना रथ देगा ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी - JALORE NEWS
MNREGA-public-consciousness-chariot-will-inform-villagers-about-schemes |
मनरेगा जन चेतना रथ देगा ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी - JALORE NEWS
जालोर ( 12 अप्रेल 2021 ) जिला प्रशासन जालोर द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में पूरा काम पूरा दाम विशेष अभियान के तहत महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास-ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण एवं राजीविका योजना की उपलब्धियों को लेकर जिला मुख्यालय पर जिला प्रमुख राजेश कुमार, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल व मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने द्वितीय चरण के तहत जन चेतना रथ को हरी झण्डी दिखाकर ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत जन चेतना रथ 12 व 13 अप्रेल को सांचौर समिति, 14 व 15 अप्रेल को चितलवाना समिति, 16 व 17 अप्रेल को सरनाउ समिति, 18 व 19 अप्रेल को रानीवाडा, 20 व 21 अप्रेल को भीनमाल, 22 अप्रेल को बागोड़ा, 23 व 24 अप्रेल को जसवंतपुरा, 25 व 26 अप्रेल को सायला एवं 27 व 28 को आहोर तथा 29 एवं 30 अप्रेल को जालोर की ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर रथ का समापन किया जायेगा। पूरा काम पूरा दाम अभियान का मुख्य उद्देश्य श्रमिको की मजदूरी में बढोतरी करना है ताकि श्रमिक की आय में वृद्धि हो सकें। उन्होंने रथ के माध्यम से योजना की जानकारी आमजन को देने के लिए ग्राम विकास अधिकारियों को पाबन्द किया है। रथ द्वारा योजनाओं की उपलब्धियों के फोल्डर एवं प्रचार प्रसार सामग्री को आमजन में वितरण किया जायेगा साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से योजना की जानकारी आमजन को दी जायेगी जिससे दूर-दराज के ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजना की जानकारी मिलेगी। इस अवसर पर जन चेतना रथ के परियोजना अधिकारी रमेश वर्मा, नोडल अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता (नरेगा) सोहम शर्मा, जिला आईईसी समन्वयक नरेगा वोराराम जीनगर एवं समस्त कार्मिक उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें