नशा मुक्ति को लेकर तिलोड़ा में बैठक आयोजित - JALORE NEWS
![]() |
Meeting-held-in-Tilora-regarding-drug-addiction |
नशा मुक्ति को लेकर तिलोड़ा में बैठक आयोजित - JALORE NEWS
JALORE ( 3 मार्च 2021 ) सायला तहसील के निकटवर्ती ग्राम तिलोड़ा में बाबा रामदेव भील समाज मंदिर प्रांगण में नशा मुक्ति अभियान को लेकर बैठक का आयोजन रखा गया, बीटीएस के ब्लॉक अध्यक्ष पीराराम आवलोज व उपाध्यक्ष बाबूराम ऊनड़ी व संगठन मंत्री जोइताराम बोरवाड़ा के नेतृत्व में तथा पूर्व प्रत्याशी एमएलए विधानसभा क्षेत्र भीनमाल के फोजाराम जी दामन आदि ने समाज को संबोधित किया।
बैठक के दौरान वक्ताओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने का आह्वान किया गया तथा एकजुट होकर के शिक्षा का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया गया तथा बीटीएस ग्राम इकाई तिलोड़ा का गठन किया गया अंत में उपस्थित युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई इस अभियान को और तेज करने का मुहीम चलाई जाए व और ग्राम में नशा मुक्ति अभियान को लेकर विशेष बैठकर आयोजन करने का भी आह्वान किया गया। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार पोषाणा द्वारा किया गया अंत में बीजाराम तिलोड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया गया इस कार्यक्रम के दौरान डूंगराराम जी अध्यापक तीलोड़ा वरीगाराम जी अध्यापक , सरपंच प्रतिनिधि छतराराम विशाला बगदाराम , छगनाराम ,देवाराम सांवलाराम, वसना राम, फूलाराम, भीकाराम ,सकाराम आदि युवा साथी गण बुजुर्ग पंच पटेल एवं बुद्धिजीवी ,कर्मचारी व बीटीएस सदस्यगण उपस्थित रहे।
- Meeting was organized in the Bhil Samaj Mandir premises for drug de-addiction campaign, led by BTS Block President Peeram Ram Avloj and Vice-President Baburam Ram wooli and Organization Minister Joitaram Borwada
एक टिप्पणी भेजें