संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में बैठक गुरूवार को - JALORE NEWS
Meeting-regarding-disposal-of-pending-cases-on-Sampark-Portal-on-Thursday |
संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में बैठक गुरूवार को - JALORE NEWS
जालोर ( 7 मार्च 2021 ) जिले में संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में 8 अप्रेल, गुरूवार को प्रातः 10 बजे अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की जायेगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर सी.एल.गोयल ने बताया कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 6 अप्रेल को आयोजित हुई बैठक में सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के संबंध में चर्चा हुई जिसमें लंबित प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में बैठक आयोजित कर प्रकरणों का निस्तारण के निर्देश दिये गये। जिसके अनुसरण में 8 अप्रेल, गुरूवार को प्रातः 10 बजे बैठक आयोजित की जायेगी।
- उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे लंबित प्रकरणों के संबंध में पूर्व तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
Meeting regarding disposal of pending cases on Sampark Portal on Thursday - JALORE NEWS
JALORE (March 7, 2021) In connection with the disposal of pending cases on the contact portal in the district, a meeting will be held on Thursday, 8 April at 10 am in the Collectorate Hall under the chairmanship of Additional District Collector Chhaganlal Goyal. Additional District Collector CL Goel informed that in the meeting held on 6 April under the chairmanship of the Chief Secretary, there was a discussion in connection with pending cases on the contact portal, in which a meeting regarding disposal of pending cases was organized and directed to dispose of the cases. Gone. Following which a meeting will be held on 8 April, Thursday at 10 am.
एक टिप्पणी भेजें