कोरोना एडवाइजरी की पालना न करने पर वसूला जुर्माना - JALORE NEWS
Penalty-charged-for-non-maintenance-of-Corona-Advisory |
कोरोना एडवाइजरी की पालना न करने पर वसूला जुर्माना - JALORE NEWS
जालोर ( 27 अप्रैल 2021 ) भीनमान उपखण्ड क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना एडवाइजरी की पालना न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए चालान बनाकर जुर्माना वसूला गया।भीनमाल उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा मंगलवार को उपखण्ड क्षेत्र भीनमाल में नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करने पर 2 व्यक्तियों एवं मास्क न पहनने पर 2 व्यक्तियों के चालान बनाकर जुर्माना वसूला गया। पुलिस थाना भीनमाल के थानाधिकारी द्वारा मास्क न पहनने पर 7 व्यक्तियों के चालान बनाकर जुर्माना वसूला गया।
Penalty charged for non-maintenance of Corona Advisory - JALORE NEWS
Jalore (27 April 2021) In Bhinaman subdivision, on Tuesday, a fine was made by making challan against the persons who did not maintain the Corona Advisory. A fine was made by challaning two persons for non-compliance of social distancing and 2 persons for not wearing masks. The police officer of Bhinmal police station was fined for making challans of 7 persons for not wearing masks.
एक टिप्पणी भेजें