मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घर पर रहकर नमाज व इबादत करने पर दी सहमति - JALORE NEWS
People-of-Muslim-community-agreed-to-offer-Namaz-and-prayers-at-home |
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घर पर रहकर नमाज व इबादत करने पर दी सहमति - JALORE NEWS
जालोर ( 16 मार्च 2021 ) कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रसार को रोकने तथा राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना के लिए शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय जालोर में मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरू एवं समाज के वरिष्ठ नागरिकों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रमजान महीने में नमाज व इबादत घर पर रहकर करने पर सहमति प्रकट की। जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट चम्पालाल जीनगर ने बताया कि बैठक में मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरू व वरिष्ठ नागरिकों ने वर्तमान में कोविड संक्रमण को देखते हुए इस माह में धार्मिक रमजान महीने में शुक्रवार से नमाज, इबादत आदि घर पर रहकर करने की एक राय होकर सहमति प्रकट की एवं कोविड-19 रोकथाम में सहयोग देने का पूर्ण आश्वासन दिया। इस अवसर पर जामा मस्जिद के मौलाना मोहम्मद सफी पेश ईमाम, पिंजारों की मस्जिद के मौलाना वकार आजम, मुस्लिम वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट जालोर के शहजाद अली, एडवोकेट सरदार खां खोखर व मुस्लिम समुदाय के सदर पहाडु खां उपस्थित रहे।
Note - In the meeting, the religious leaders and senior citizens of the Muslim community agreed that in view of the current Kovid infection, in this month, religious prayers in the month of Ramadan, from Friday onwards, having an opinion of staying at home, Namaz, Ibadat etc.
एक टिप्पणी भेजें