पुलिस थाना करड़ा द्वारा लुट की वारदात का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
Police-station-Karada-busted-robbery-one-accused-arrested |
पुलिस थाना करड़ा द्वारा लुट की वारदात का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालौर ( 26 अप्रैल 2021 ) श्यामसिंह पुलिस अधीक्षक, जिला जालोर के निर्देशानुसार चोरी/लूट के प्रकरणों को ट्रेस कर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं रतनलाल वृताधिकारी वृत रानीवाड़ा के सुपरविजन में अवधेश सान्दू थानाधिकारी करड़ा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्रार्थीया केली देवी पनि लादुराम जाति बिशनोई निवासी डीगांव की रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 27 दिनांक
18.4.2021 धारा 341, 392/34 भादंस पुलिस थाना करड़ा मे दर्ज कर माल व मुलजिम की तलाश शुरू की गई। दौराने तलाश दिनांक 25.4 .2021 को कस्बा सांचोर से मुलजिम इरफान अहमद पुत्र शरीफ अहमद उम्र 25 साल निवासी शेरपुरा ईमा तहसील नोगावा जिला अमरावा पुलिस थाना नोगावा उत्तरप्रदेश को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है एवं घटना में शरीक विधि से संघर्षरत किशोर को संरक्षण में लिया जाकर बापर्दा निरुद्ध किया गया। मुलजिम इरफान से वारदात मे लूटा गया माल मसरूका सोने के आभूषण बरामद किये गये है। गहनता से अनुसंधान जारी है।
Police station Karada busted robbery, one accused arrested - JALORE NEWS
JALORE (26 April 2021) According to the instructions of Shyam Singh Superintendent of Police, District Jalore, tracing the cases of theft / robbery, under the campaign being conducted to arrest the wanted criminals, Awadhesh Sandu Thanadikari Kara in the Supervision of Dashrath Singh Additional Superintendent of Police, Jalore and Ratanlal Vr. Case number 27 on the report of Deegaon resident of Kaili Devi Pani Laduram caste Bishanoi resident by a team formed under the leadership of
18.4.2021 Section 341, 392/34 Bhadans police station was registered in Karada and started searching for goods and accused. On 25.4.2021, Muljim Irfan Ahmed son Sharif Ahmed, aged 25 years, Sherpura Ema Tehsil Nogawa District, Amarawa Police Station, Nogawa, Uttar Pradesh, Baparda has been arrested and the juvenile who was struggling in the law in the incident was taken under the protection of Baparda. Was blocked Gold ornaments of gold were recovered from Maljim Irfan in the incident. Research is continuing in depth.
एक टिप्पणी भेजें