रेल प्रशासन 06 स्पेशल ट्रेनें चलाने का लिया निर्णय गांधीधाम - जोधपुर एवं साबरमती-भगत की कोठी के बीच चलेगी कुल 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें - JALORE NEWS
रेल प्रशासन 06 स्पेशल ट्रेनें चलाने का लिया निर्णय गांधीधाम - जोधपुर एवं साबरमती-भगत की कोठी के बीच चलेगी कुल 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें - JALORE NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
JALORE NEWS अहमदाबाद, ( 01 अप्रैल 2021 ) रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए गांधीधाम-जोधपुर व साबरमती-भगत की कोठी के बीच कुल 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें समदड़ी जालोर भीलडी रेल मार्ग पर चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-
1. ट्रेन संख्या 02484/02483 गांधीधाम-जोधपुर-गांधीधाम (त्रि साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन संख्या 02484 गांधीधाम – जोधपुर स्पेशल 11 अप्रैल 2021 से अगली सूचना तक प्रति मंगलवार, गुरुवार व रविवार को गांधीधाम से रात्रि 22:00 बजे चलकर अगले दिन प्रातः 06:45 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02483 जोधपुर – गांधीधाम स्पेशल 10 अप्रैल 2021 से अगली सूचना तक प्रति सोमवार, बुधवार व शनिवार को जोधपुर से रात्रि 21:10 बजे चलकर अगले दिन प्रातः 06:05 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन समाख्याली, राधनपुर, भीलड़ी, मारवाड़ भीनमाल एवं जालौर स्टेशनों पर रुकेगी। और यह ट्रेन अब लूणी, समदड़ी, मोकलसर,मोदरान, रानीवाड़ा व धनेरा पर ठहराव नहीं होगी , इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर एवं जनरल श्रेणी के रिजर्व कोच रहेंगे।
2. ट्रेन संख्या 04820/04819 साबरमती-भगत की कोठी-साबरमती स्पेशल (दैनिक)
ट्रेन संख्या 04820 साबरमती – भगत की कोठी स्पेशल 11 अप्रैल 2021 से अगले सूचना तक प्रतिदिन साबरमती से 07:45 बजे चलकर उसी दिन 16:20 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04819 भगत की कोठी – साबरमती स्पेशल 10 अप्रैल 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन 11:25 बजे चलकर उसी दिन 20:00 बजे साबरमती पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में महेसाणा, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालौर, मोकलसर, समदड़ी, दुंडारा व लूणी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर व जनरल श्रेणी के रिजर्व कोच रहेंगे।
3. ट्रेन संख्या 04804/04803 साबरमती-भगत की कोठी-साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल (दैनिक)
ट्रेन संख्या 04804 साबरमती – भगत की कोठी स्पेशल 10 अप्रैल 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन साबरमती से 21:50 बजे चलकर अगले दिन प्रातः 06:00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04803 भगत की कोठी – साबरमती स्पेशल 10 अप्रैल 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन भगत की कोठी से 21: 30 बजे चलकर अगले दिन प्रात: 05:30 बजे साबरमती पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, पाटन, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालौर, मोकलसर, समदड़ी व लूणी स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर व जनरल श्रेणी के रिजर्व कोच रहेंगे।
ट्रेन संख्या 02484,04820 और 04804 की बुकिंग 6 अप्रैल, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर खुल जाएगी। ट्रेन के संयोजन, फ्रीक्वेंसी और परिचालन दिवसों और ठहरावों के विस्तृत समय की जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.inपर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें