रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त,15 लोग घायल:जानवर को बचाने के चक्कर में, बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ी, नागौर से जोधपुर आ रही थी बस - JALORE NEWS
Roadways-bus-crash-15-people-injured-In-an-affair-to-save-the-animal-uncontrollably-climbed -on-the-divider |
रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त,15 लोग घायल:जानवर को बचाने के चक्कर में, बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ी, नागौर से जोधपुर आ रही थी बस - JALORE NEWS
JALORE NEWS ( 7 मार्च 2021 ) जोधपुर शहर के करवड़ पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में ड्राइवर-कंडक्क्टर समेत 15 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एमडीए अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें ड्राइवर और कंडक्टर की स्थिति गंभीर है। हादसा टूट की बाड़ी के पास हुआ।
एसीपी मंडोर राजेंद्र प्रसाद दिवाकर ने बताया कि नागौर डिपो की रोडवेज बस नागौर से जोधपुर आ रही थी। टूट की बाड़ी व करवड़ के बीच बस डिवाइडर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस में बैठी 13 सवारियां और ड्राइवर-कंडक्टर घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस से मथुरादास माथुर अस्पताल भिजवाया गया है। हादसे से यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा।
बताया जा रहा है कि सड़क पर अचानक सामने आए एक जानवर को बचाने के प्रयास में चालक ने जोर से ब्रेक लगाते हुए बस को थोड़ा मोड़ा। इससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और उस पर चढ़ गई। तेज रफ्तार से टकराने के कारण बस में बैठी सवारियां गिर पड़ी। इस कारण वे चोटिल हो गए।
Note - The roadways bus of Nagaur depot was coming from Nagaur to Jodhpur. The bus crashed after hitting the divider between Bari and Karvad. In the accident, 13 boarders and driver-conductors were injured.
एक टिप्पणी भेजें