सांचोर भाजपा नगर मण्डल की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
Sanchore-BJP-Municipal-Board's-meeting-concluded |
सांचोर भाजपा नगर मण्डल की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
JALORE ( 12 मार्च 2021 ) स्थानीय बेचर सराय सांचौर में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के अध्यक्षता एवं सांचोर पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी व भाजपा नेता दानाराम चौधरी के विशिष्ट अतिथि में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल सांचौर की बैठक संपन्न हुई ।
जिसमें सर्वप्रथम रानीवाड़ा के दांतवाड़ा व सांचौर क्षेत्र के ग्राम में दर्दनाक हुई घटना में देवासी परिवार तथा गणपत लाल सुथार परिवार बालिकाओ एवम युवाओ की दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत के लिए दो मिनट का मौन रख कर पुण्य आत्माओँ को शांति एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए प्रार्थना की।
बाद में जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने भाजपा के केंद्रीय सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए योजनाओं के बारे में जानकारी दी साथ ही साथ भारत द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन के बारे में विस्तार से समझाते हुए सभी भारत वासियों को कोरोना टीका लगाने हेतु जनता को प्रोत्साहित करने की अपील करते हुऐ । प्रदेश के निर्देशानुसार आगामी तिथि को भारतीय जनता पार्टी के निधि समर्पण कार्यक्रम के बारे में मार्गदर्शन करते हुऐ समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर भारतीय जनता पार्टी के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तमाम कार्यकर्ताओ को सहयोग करने की अपील की तथा साथ ही साथ दिनांक 13 अप्रेल 2021 को बाबा साहेब भीम राव अंबेडकरजी की जयंती के पूर्व संध्या एवम हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष में संध्या के समय अपने अपने घरों या सार्वजनिक स्थलों पर अम्बेडकरजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करे तथा प्रतिमा के सामने दीपंक प्रज्वलित कर बाबा साहब की जयंती मनाने का आह्वान किया और दिनांक 14 अप्रेल को हर क्षेत्र, नगर, हर बूथ स्तर पर बाबा साहेब अम्बेडकर जी की जयंती को सहर्ष मनाने की अपील की । साथ ही साथ बैठक को जीवाराम चौधरी ने संबोधित करते हुए वर्तमान राज्य में कांग्रेस सरकार एवम कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षामंत्री पर प्रहार करते हुए सत्ता एवम पद के नशे में चूर , अहम व अहंकार रूपी वर्तमान शिक्षा मंत्री ने शिक्षाविदों प्राचार्यो की अपील सुनने के बजाय उनके साथ अभद्रतापूर्वक व्यवहार करते हुए गुरुजनो के पद की गरिमा को ठेस पहुचाया ऐसी अहंकारी निक्कमी स्वार्थी सरकार जनता का क्या भला करेगी इस प्रकार चौधरी ने राज्य सरकार की कमजोरियों को कार्यकर्ताओ के बीच रखा। बाद में दानाराम जी चौधरी ने भी बैठक में उपस्तिथ कार्यकर्ताओ को पार्टी हित मे सहयोग करने की अपील करते हुए संबोधित किया । बैठक में भाजपा नगर मंडल सांचौर के अध्यक्ष पुरन्दर व्यास महामन्त्री भरतदास वैष्णव लक्ष्मीचंद गोयल शम्भूसिंह राव वरिष्ठ कार्यकर्ता अमराराम जाट भवंर लाल सैन पहाड़सिंह राव बोरली धर्माराम मेघवाल मंडल उपाध्यक्ष भुराराम पुरोहित दौलाराम चौधरी पुराराम पार्षद पवनराज जीनगर सोहनलाल खत्री जालमसिंह बरकत खान शक्तिकेन्द्र प्रभारी नरेश पुरोहित नारायण पुरोहित युवा मोर्चा महामन्त्री भावेश सोनी नगर मंत्री ओमप्रकाश माली प्रमोद सोनी मांगीलाल दर्जी छोगाराम भील निर्मला जीनगर अशोक मेघवाल एवम भाजपा के वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें