पानी की समस्या को लेकर साविधर ग्राम वासियो ने जलदाय विभाग भीनमाल को सौपा ज्ञापन - JALORE NEWS
Savitri-village-residents-submitted-memorandum-to-water-department-Bhinmal-regarding-water-problem |
पानी की समस्या को लेकर साविधर ग्राम वासियो ने जलदाय विभाग भीनमाल को सौपा ज्ञापन - JALORE NEWS
रिपोर्ट ओमपुरी गोस्वामी
जालौर ( 17 अप्रैल 2021 ) भीनमाल- ग्राम पंचायत साविधर व राजस्व गांव कारलू के ग्रामवासियो ने पानी की समस्या को लेकर अधिशाषी अभियंता जलदाय विभाग को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि ग्राम पंचायत साविधर में पानी की भयंकर समस्या बनी हुई है, जिसके कारण लोगो को काफी परेशानी हो रही है। और लोग अपने-अपने घरों में पानी का टेंकर डलवाने को मजबूर हो रहे है। और टेंकर वाले मनमानी राशि वसूल कर लोगो की मजबूरी का फायदा उठा रहे है। जलदाय विभाग के स्थानीय प्रशासन को कई बार अवगत करवाने के बावजूद भी समस्या ज्यौ की त्यौ बनी हुई है।
साथ ही JEN को भी कई इस समस्या को लेकर मौखिक व लिखित में अवगत करवाया लेकिन इस समस्या की तरफ किसी भी अधिकारी का ध्यान नही जा रहा है। ज्ञापन में बताया कि गर्मियों में पानी की उपयोगिता अधिक होगी इस कारण पानी की समस्या को जल्द से सुलझाए।
इस अवसर पर घेवाराम मेघवाल उपसरपंच, सरपंच प्रतिनिधि सँकराराम मेघवाल, वार्ड पंच, हक़माराम भील, सोवनदेवी भील,महादेवाराम पारीक , संकरसिंह देवल, सुमेराराम भील, कही लोग मौजूद रहे!
एक टिप्पणी भेजें