भीनमाल और बागोड़ा में बर्तनों के गोदाम को किया सीज - JALORE NEWS
Seeded-Pottery-Warehouse-in-Bhinmal-and-Bagoda |
भीनमाल और बागोड़ा में बर्तनों के गोदाम को किया सीज - JALORE NEWS
जालोर ( 22 अप्रैल 2021 ) बागोड़ा उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन की पालना न करते हुए गैर अनुमत सामान बेचने पर बर्तनों के गोदाम को सीज किया गया तथा भीनमाल में स्टील बर्तन की दुकान को सीज किया गया।
बागोड़ा तहसीलदार नानगाराम चौधरी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए बागोड़ा उपखण्ड क्षेत्र में आशापूर्णा कॉलोनी में बर्तनों के दुकान से गैर अनुमत सामान बेचने पर गोदाम को सीज किया गया व चालान काटा गया गया। इस दौरान ऑफिस कानूनगो मीठालाल, कनिष्ठ सहायक पुखराज विश्नोई, ग्राम विकास अधिकारी मोहनलाल विश्नोई साथ रहे।इसी प्रकार भीनमाल उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा उपखण्ड क्षेत्र भीनमाल में कोरोना एडवाइजरी की पालना न करने पर पुलिस उप अधीक्षक एवं तहसीलदार भीनमाल द्वारा एक स्टील के बर्तन की दुकान को सीज किया गया। वही मास्क न पहनने पर 5 व्यक्तियों के चालान काटे गये एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करने पर 24 लोगों के चालान बनाकर जुर्माना वसूल किया गया। नगरपालिका भीनमाल के अधिशाषी अधिकारी द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करने एवं मास्क न पहनने के कारण 10 लोगों के चालान बनाकर जुर्माना वसूली की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार कोरोना गाइडलाइन की पालना न करने पर थानाधिकारी भीनमाल द्वारा मास्क न पहनने पर 1 व्यक्ति का चालान बनाकर जुर्माना वसूल किया गया।
Note - The challans of 5 persons were deducted for not wearing the same mask and for non-compliance of social distancing, a challan of 24 people was made and a fine was collected. The executive officer of Municipal Bhinmal took action to recover the fine by making challans of 10 people for not maintaining social distancing at business establishments and not wearing masks. Similarly, for not following the Corona Guideline, a fine was drawn by making a challan of 1 person for not wearing a mask by Thanadikari Bhinmal.
एक टिप्पणी भेजें