अम्बेडकर जयन्ति पर विचार गोष्ठी सम्पन्न - JALORE NEWS
Seminar-held-on-Ambedkar-Jayanti |
अम्बेडकर जयन्ति पर विचार गोष्ठी सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 14 अप्रेल 2021 ) राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ति एवं स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन की कड़ी में नगरपरिषद हॉल में भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयन्ति पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर ने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब के कृतित्व एवं व्यक्तित्व से हमें प्रेरणा लेकर उनके बताये मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने अम्बेडकर के विचार को वर्तमान में प्रासंगिक बताते हुए उनकी जीवनी के सम्बन्ध में संस्मरण सुनाए। नगरपरिषद के पार्षद मिश्रीमल गहलोत ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान के द्वारा हमें जो अधिकार एवं कानून बताए, उनका अनुसरण करना चाहिए। संगोष्ठी में सुरेश मेघवाल, सोमती चौहान एवं सोना मेघवाल ने भी विचार व्यक्त किए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर वार्डन लकमाराम, उपमा कुलदीप, कानाराम भारद्वाज सहित छात्र-छात्रांए उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी अंबिका प्रसाद तिवारी ने किया। इससे पूर्व राजीव गांधी सेवा केन्द्र सभागार में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने पंचायत समिति रानीवाड़ा के ग्राम पंचायत मालवाड़ा के ग्राम फतापुरा के नरेश कुमार को डॉ भीमराव अंबेडकर सामाजिक सेवा पुरस्कार से सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
एक टिप्पणी भेजें