बाड़मेर पुलिस द्वारा कमलेश प्रजापत के फर्जी एनकाउंटर की राज्य सरकार सीबीआई जाँच करवाएं ::रमेश कुमार प्रजापति - JALORE NEWS
State-Government-CBI-should-investigate-the-fake-encounter-of-Kamlesh-Prajapat-by-Barmer-Police |
बाड़मेर पुलिस द्वारा कमलेश प्रजापत के फर्जी एनकाउंटर की राज्य सरकार सीबीआई जाँच करवाएं ::रमेश कुमार प्रजापति - JALORE NEWS
जालौर ( 23 अप्रैल 2021 ) भारतीय समता समाज पार्टी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार प्रजापति ने बाड़मेर में पुलिस द्वारा कमलेश प्रजापत का फर्जी एनकाउंटर किये जाने की सीबीआई जांच की मांग की है
प्रजापति ने कहाँ की दिनांक 22 अप्रेल को एक साधारण कुम्हार परिवार के बेटे कमलेश प्रजापत को मौत के घाट उतार कर बाड़मेर पुलिस ने एनकाउंटर का रूप दिया है। जो कि पूर्ण रूप से फर्जी एनकाउंटर है बाड़मेर पुलिस द्वारा कमलेश प्रजापत की निर्मम हत्या की गई है कमलेश प्रजापत का एनकाउंटर बाड़मेर के अतिजातिवादी एवं राजनीतिक अपराधियों के इशारों पर बाड़मेर पुलिस द्वारा किया गया है इस संपूर्ण घटनाक्रम एवं फर्जी एनकाउंटर में बाड़मेर पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में हैं प्रजापति ने कहा कि कमलेश प्रजापत ने पूर्व में सरपंच का चुनाव भी लड़ा था जिसमे वे 100 वोटों से चुनाव हार गए थे।चुनाव की वजह से कमलेश से कई नेता राजनीतिक रंजिश रखने लग गए थे।पुलिस ने नेताओ की शह पर कमलेश प्रजापत का एनकाउंटर किया है। हम राज्य सरकार से मांग करते है कि इस मामले जल्द सीबीआई जांच करवाएं अन्यथा आंदोलन किया जाएगा
एक टिप्पणी भेजें