जन अनुशासन पखवाड़े के पहले दिन सडकों पर नज़र आई भीड़ - JALORE NEWS
The-crowd-appeared-on-the-streets-on-the-first-day-of-public-discipline-fortnight |
जन अनुशासन पखवाड़े के पहले दिन सडकों पर नज़र आई भीड़ - JALORE NEWS
जालौर ( 19 अप्रैल 2021 ) राजस्थान सरकार ने राजस्थान में कर्फ्यू लगाने के बाद भी जमाकर जालौर शहर में धज्जियाँ उड़ा रहे हैं ! पुलिस प्रशासन ने बड़ी मुश्किल से पाया काबू, जालौर सहित राज्यभर में एक बार फिर से लॉकडाऊन लगाने को राज्य सरकार ने भले ही जन अनुशासन पखवाड़े का नाम दिया है लेकिन हकीकत यह है कि जनता का कोई सहयोग नहीं मिल रहा है! पहले ही दिन लापरवाही बरते रहे लोगों की भारी - भीड़ सडकों पर नज़र आई, राजस्थान में राज्य सरकार ने देर रात्रि को लेकर नई गाइड लाइन जारी करने के बाद में , बताया कि राजस्थान में 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा का सख्त कर्फ्यू रहेगा! परंतु सुबह से जालौर के व्यापरियों और दुकानों के मालिकों अपनी - अपनी दुकान खोल बैठाया गया था! पहले जैसा हो गया था मॉल चहले पहले जिसका दौरान मौके पर पहुँचकर पुलिस प्रशासन दुकान बंद करने को लेकर तो दुकानों पुलिस प्रशासन को खडी़ - खोटी सुना लगा, अपने दुकानदार अपनी दुकान बंद करने को भी राजी नहीं होने पर और बड़ी मुश्किल से यह समझा कर दुकानें बंद कराई गई है, इसके दौरान दुकानदार हंगामा करने लगा गया था! वहाँ अपने प्रतिष्ठानों को बन्द को लेकर जिसके बाद में काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा होने लगाई थी! फिर भी पुलिस प्रशासन प्रतिष्ठानों करने पर मजबूर कर दिया था ! धीरे धीरे वातावरण शांति हो गया था!! कुछ लोगों तो अपनी दुकान बंद करके दुकान के बाहर डेला डालकर जमा गया था!
Note - Even then the police administration was forced to do installations! Gradually the atmosphere was at peace !! Some people had closed their shop and put della outside the shop and gathered it.
एक टिप्पणी भेजें