आयुर्वेद विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में पिलाया गया काढ़ा - JALORE NEWS
The-decoction-given-to-the-Collectorate-office-by-the-Ayurveda-Department |
आयुर्वेद विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में पिलाया गया काढ़ा - JALORE NEWS
जालोर ( 26 अप्रैल 2021 ) राज्य के आयुर्वेद विभाग के निर्देशानुसार राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय की मेडिकल टीम द्वारा सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय में काढ़ा (क्वाथ) पिलाया गया। आयुर्वेद चिकित्सक एवं टीम प्रभारी डॉ. अम्बालाल राव ने बताया कि आयुर्वेद काढ़ा (क्वाथ) मौसमी बीमारियों, बुखार, खांसी, जुकाम, बदन दर्द व कोविड-19 के अन्य लक्षणों की रोकथाम व प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में बहुत ही उपयोगी है। टीम द्वारा सोमवार को जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी अधिकारियों व कार्मिकों को काढ़ा पिलाया गया। मेडिकल टीम में मेलनर्स जयवीर सिंह व अशोक कुमार, परिचारक बाबूलाल माली ने सहयोग किया। मेडिकल टीम द्वारा प्रतिदिन चिकित्सालय समय में राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय जालोर में काढ़ा पिलाया जा रहा है।
Note - On Monday, the District Collector Namrata Vrishni, Additional District Collector Chhaganlal Goyal and all the officers and personnel of the Collectorate office were given a decoction by the team. The medical team was supported by maelners Jayveer Singh and Ashok Kumar, attendant Babulal Mali. The decoction is being fed every day by the medical team at the Government District Ayurveda Hospital, Jalore.
एक टिप्पणी भेजें