गावो मे भी दिखा जन अनुशासन पखवाड़ा का असर,रविवार को दुकाने बंद रही - JALORE NEWS
The-effect-of-public-discipline-fortnight-also-seen-in-villages-shops-remained-closed-on-Sunday |
गावो मे भी दिखा जन अनुशासन पखवाड़ा का असर,रविवार को दुकाने बंद रही - JALORE NEWS
( रिपोर्ट ओमपुरी गोस्वामी )
JALORE ( 25 अप्रैल 2021 ) जसवंतपुरा उपखण्ड क्षेत्र के पंसेरी गाव मे जन अनुशासन पखवाड़ा का असर सरासर देखने को मिला दुकानदारो ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर सरकार के गाईड लाईन का पालन किया , राजस्थान सरकार की गाईड लाईन के अनुसार दुकानदार सुबह 7 से 12 बजे तक सोम से शुक्रवार तक दुकान खोलते है ओर शनि रवि दो दिन सभी दुकाने बंद रहती है ओर सभी दुकानदार नियमो की पालना करते हुए मास्क का उपयोग कर रहे है ओर बिना मास्क वालो को सामान भी नही दे रहे है ओर ग्राहको से भी अपील कर रहे है की मास्क अवश्य लगाये, ग्रामीणो की सुजबुझ से कोरोना को हराया जा सकता है और बेहद जरूरी कार्य होने पर ही गांव के लोग घर से बाहर निकल रहे है अनावश्यक रूप से लोगो की आवाजाही पर रोक लगी हुई है ओर इसका असर गांव मे देखा जा रहा है , फोटो मे देखा जा सकता है की दोपहर के एक बजे है पर गाव मे किसी की भी आवाजाही नही है गाव के सर्कल पर केवल अकेले पत्रकार के द्वारा फोटो लिया गया है अभी तक गाव मे एक भी कोरोना पॉजिटिव केश नही है ये ग्रामीणो के लिए बेहद खुशी की बात है
एक टिप्पणी भेजें