कोरोना गाईडलाईन्स की पालना नही करने पर विवाह स्थल किया सीज - JALORE NEWS
The-marriage-venue-was-seized-for-not-following-the-Corona-Guideline |
कोरोना गाईडलाईन्स की पालना नही करने पर विवाह स्थल किया सीज - JALORE NEWS
जालौर ( 27 अप्रैल 2021 ) कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के आदेश पर शादी एवं अन्य समारोह में आमंत्रित मेहमानों की संख्या 50 तक की गई है! वर्तमान में शादीयों के सीजन को देखते हुए कोरोना महामारी फैलने की आशंका पर जालौर उपखंड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, पुलिस उप अधीक्षक हिम्मत चारण, नगर परिषद आयुक्त महिपालसिंह पटवारी जालोर ए लहराराम सुन्देशा द्वारा जालोर शहर में शंकर वाटिका, चामुंडा गार्डन, गिटको होटल के पीछे गौशाला प्लाट, आदि में सघन जाँच अभियान चलाया और 50 से ज्यादा लोगों को जमा होने पर जुर्माना के चालान बनाऐ, एक प्लाट को 3 दिन के लिए सीज किया और पाबंद कर गाइडलाइन की पालना नही करने पर मुकदमा दर्ज करने की हिदायत दी गई है ! उपखंड अधिकारी जालोर चम्पालाल जीनगर के निर्देशानुसार जालोर तहसीलदार मादाराम मीणा ने शाम 7 बजे से 10 बजे तक भागली सिधलान, धांनपुर , बागरा , आकोली , सांथू, में हो रही शादीयों की मौके पर कोरोना गाईडलाईन्स की पालना नहीं करने के संबंध में कुल सात समारोह जांच कर 50 से अधिक लोगों की भीड़ नहीं करने व गाईडलाईन्स की पालन करने हेतु पाबंद किये गये! साथ में पटवारी हल्का सांथू भीमाराम प्रजापत, भू - अभिलेख निरीक्षक हिम्मतराम अयुब अली व पुलिस जाब्ता के साथ निरीक्षण किया गया और कोराना महामारी से बचने और गाइडलाइन की पालना करने की हिदायत दी गई
Note - In Jalore city, Shankar Vatika, Chamunda Gardens, Gaushala Plot behind Gitco Hotel, etc. carried out intensive check operation and made invoices of fines for depositing more than 50 people, seized a plot for 3 days and banned it. Guidelines have been given to file a case for not following the guidelines.
एक टिप्पणी भेजें