जिले में 185 नए कोरोना पॉजीटिव आए, बढते जा रहे कोरोना आमजन में लापरवाह - JALORE NEWS
There-were-185-new-Corona-positives-in-the-district. |
जिले में 185 नए कोरोना पॉजीटिव आए, बढते जा रहे कोरोना आमजन में लापरवाह - JALORE NEWS
जालोर ( 28 अप्रैल 221 ) जालोर जिले में पिछले साल कि तुलना में इस बार जालौर जिले में सबसे अधिक संख्या में कोरोना मरीज मिलें हैं, कोरोना की रफ़्तार अधिक संख्या में बढते जा रहें रूकने का नाम नहीं रहे हैं ! कोरोना के प्रति आमजन की ओर से बरती जा रहीं लापरवाही का ही यह नतीजा सामने आ रहा है कि इस साल बुधवार को सर्वाधिक 185 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं वहीं दुसरीं ओर जालौर जिले में कोरोना मरीजों मरने की खबर सामने आने के बाद में भी लोगों में जागरूक नही हो रहें हैं, कोरोना मरीजों मरने की खबर दिन - दिनों बढतें जा रहे हैं! तथा कोरोना पॉजिटिव केस मरीजों की दिन - दिनों संख्या मरीजों घटने के बजाय बढ़ते जा रहे हैं फिर भी आमजन में जागरूक नज़र नहीं दिखाई नहीं दे रहीं हैं और आमजन कि यहाँ लापरवाही कहीं लोगों की जान भी लेने के बाद में जागरूकता नज़र नहीं रही है ! लेकिन अभी भी लोग इस मामले में लापरवाह है! अब लगता है कि जन अनुशासन पखवाड़ा ( लॉकडॉऊन ) बढने कि संभावना है ! मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि बुधवार को जिले में 185 नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है।
जिले में 185 नए कोरोना पॉजीटिव आए - There were 185 new Corona positives in the district.
जिले में 5 जालोर शहर, 13 भीनमाल, 11 सांचौर, 1 आइपुरा, 1 आसाना, 1 आहोर, 10 अजोदर, 9 आकोली, 1 अमरापुरा, 1 भाद्राजून, 2 भाद्राजून ढाणी, 2 बड़गांव, 2 बड़सम, 8 बागरा, 1 भरतपुर, 1 भादरूणा, 1 भागल सेफ्टा, 1 भागली, 1 भटीप, 1 भूति, 1 बिशनगढ़, 1 चोराऊ, 1 चूरा, 1 दांता, 1 दयालपुरा, 1 ध्यानपुरा, 1 देलदरी, 1 देता कल्ला, 1 देता खुर्द, 1 धमाणा, 1 धानसा, 1 इटादा, 1 फतापुरा, 1 गोदन, 1 गोंग, 1 गोमी, 1 हालीवाव, 4 हरमू, 1 हरजी, 1 जेतपुरा, 1 जयपुर, 1 जसवंतपुरा, 2 जेलतरा, 1 जेरोल, 1 कुंआराडा, 1 करावड़ा, 1 करड़ा, 1 कानीवाड़ा, 1 कवला, 2 कवराडा, 2 केरिया, 1 केशवाणा, 1 खिरोड़ी, 1 किलुपिया, 1 कोड़ी, 1 कोटड़ा, 2 कोट कास्तान, 1 कूड़ा, 1 लूदरडा, 1 लेदरमेर, 1 लुनियासर, 1 मांडवला, 1 मनोहर जी का वास, 1 मोखतरा, 2 मोरू, 1 मोरसिम, 1 नोरवा, 1 नंदिया, 1 नारनावास, 2 निम्बला, 1 पाली, 1 पाल, 3 पादरली, 1 पहाड़पुरा, 1 पंसेरी, 1 पुनासा, 1 पूरण, 2 रामपुरा, 7 रानीवाड़ा, 1 रानीवाड़ा खुर्द, 1 राजपुरा, 2 रेवतड़ा, 1 रोडला, 1 सेलाडी, 1 सांगना, 8 सायला, 1 सेवाडिया, 3 सिलासन, 2 सियाणा, 1 सोमता, 1 सुराणा, 1 तेलवाड़ बाड़मेर, 1 तूरा, 2 उम्मेदाबाद, 4 उनड़ी, 1 वगतापूरा, 1 बड़वा बेरा आहोर एवं 1 सुरावा में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 7875 हो गई है। इनमें से 6401 स्वस्थ हो चुके है। विभाग की ओर से अब तक 2 लाख 34 हजार 943 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 2 लाख 26 हजार 140 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव केस 1404 है।
एक टिप्पणी भेजें