मोदरान-:- वीकेंड कर्फ्यु पर भी बाजारों रही चहल पहल - आवश्यक वस्तुओ के नाम पर बाजारों मुनाफे से बेची गई तम्बाकु सामग्री - JALORE NEWS
Tobacco-products-sold-in-the-name-of-essential-commodities-from-market-profits |
मोदरान-:- वीकेंड कर्फ्यु पर भी बाजारों रही चहल पहल - आवश्यक वस्तुओ के नाम पर बाजारों मुनाफे से बेची गई तम्बाकु सामग्री - JALORE NEWS
विशेष रिपोर्ट
जालोर ( 19 अप्रैल 2021 ) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना को दूसरी लहर को रोकने के लिए प्रशासन अब सख्ती के रुख पर है । लेकिन संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए बीकेंड कफ्यूँ का असर शनिवार व रवीवार को मोदरान सहित क्षेत्र के अनेकों गावों के बाजारों में बेअसर दिखाई दिया। रवीवार को पूरे प्रदेश सहित क्षेत्र में वीकेंड कपर्य के दौरान अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर सभी क्षेत्र बंद रहे । पुलिस और प्रशासन ने क्षेत्र में जगह - जगह पुलिस गश्त जारी रही । कहीं भी किसी को परेशानी नहीं हो रही और न ही पुलिस को कोई मशक्कत करनी पड़ रही है इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय खबर भी नहीं प्राप्त हुई हैं । वहीं मोदरान रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेनो की आवाजाई से बाजार मे पुरे दिन चहल पहल चल रही हैं । वही क्षैत्र मे किराणे व आवश्यक वस्तुओ के नाम रेलवे स्टेशन से लेकर आशापुरी मंदिर चौराहे तक जगह जगह ईका दुका करते हुए सैकडो दुकानदार अपने प्रतिष्ठान खुले रखे वही चाय की होटले व मिष्टान की दुकान देर रात तक खुली रही जहां पर भारी भीड लगी रही वही ग्रामीणो ने पुलिस व प्रशासन को सुचना देने के बावजुद कोई कार्यवाही नही हो रही है। वही क्षैत्र की किराणे व आवश्यक वस्तुओ के नाम पर बिडी, सिगरेट, गुटखा व तम्बाकु प्रोडएक्ट भारी मुनाफे मे बेचे गये।गये।el
Note - Hundreds of shopkeepers kept their establishments open in the same area from the railway station to the Ashapuri temple intersection in the name of kirane and essential items, the same tea hotel and dessert shop remained open till late night, where the same villagers were heavily crowded Despite informing the police and administration, no action is being taken. Bidi, cigarettes, gutkha and tobacco products were sold in huge profits in the name of Kirena and essential commodities of the same area.
एक टिप्पणी भेजें