भीनमाल में दो दुकानों को सीज किया गया - JALORE NEWS
Two-shops-were-seized-in-Bhinmal |
भीनमाल में दो दुकानों को सीज किया गया - JALORE NEWS
जालोर ( 23 अप्रैल 2021 ) भीनमाल उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना एडवाइजरी की पालना न करने पर शुक्रवार को दो दुकानों को सीज किया गया। भीनमाल उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा उपखण्ड क्षेत्र भीनमाल में कोरोना एडवाइजरी की पालना न करने पर भीनमाल तहसीलदार रामसिंह राव एवं नायब तहसीलदार लालाराम मीणा द्वारा कार्यवाही करते हुए दो दुकान अमूल सेल्स पार्लर एवं कृष्णा फाइबर डोर को सीज किया गया। कार्यवाही के दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरपतराम जीनगर व कनिष्ठ सहायक प्रेमप्रकाश गोयल साथ रहे। इसी प्रकार मास्क न पहनने पर 1 व्यक्ति तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करने पर 9 लोगों के चालान बनाकर जुर्माना वसूल किया गया। वही भीनमाल पुलिस थानाधिकारी द्वारा कोरोना एडवाइजरी की पालना न करने पर 3 मोटरसाईकिल को जब्त किया गया एवं मास्क न पहनने पर 1 व्यक्ति का चालान बनाकर जुर्माना वसूल किया गया।
Note - Assistant Administrative Officer Narpataram Jeenagar and Junior Assistant Prem Prakash Goyal accompanied him during the proceedings. Similarly, a fine was made by challaning 1 person for not wearing a mask and 9 for non-compliance of social distancing. The same Bhinmal police station officer seized 3 motorcycles for not following the Corona Advisory and a fine of one person was challaned for not wearing the mask.
एक टिप्पणी भेजें