सिरोही जिले में जावाल में चमननगर कॉलोनी में छाई पानी समस्या - JALORE NEWS
Water-problem-in-Chamannagar-Colony |
चमननगर कॉलोनी में छाई पानी समस्या - JALORE NEWS
पत्रकार दिपक कुमार ( ग्राम पंचायत जावाल )
JALORE NEWS ( 22 अप्रैल 2021 ) सिरोही जिले में जावाल कस्बे के गोल रोड़ स्थित चमन नगर कॉलोनी में गुरूवार को पानी की किल्लतो से सामना करना पड़ा । यहां पाईप लाइन गोल पर आ पड़ी है लेकिन जलदाय विभाग अनजान है । लोगों ने हमको बताया कि हमारे यहां नगरपालिका व जलदाय विभाग द्वारा पानी की पाईप लाइन बिछाई है लेकिन आज़ तक पानी की सप्लाई नही हुई है जिससे हमें मजबूरन पानी के टेंक्कर डलवाने पड़ रहे है । वहीं पूरे कस्बे में पानी की सप्लाई हो रही है लेकिन आज हमारी कॉलोनी में नही हुई है ।
Water problem in Chamannagar Colony - JALORE NEWS
JALORE NEWS (22 April 2021) On Thursday, in Chaman Nagar Colony, Gol Road in Jawal town in Sirohi district, he was faced with water slurry. Here the pipe line is round, but the water supply department is unknown. People told us that we have a water pipeline installed by the municipal and water supply department, but there is no water supply till now, due to which we are forced to pour tankers of water. At the same time, water is being supplied in the entire town, but today it has not happened in our colony.
एक टिप्पणी भेजें