शुभचिंतकों सहित अनेकों ऑडियंस व बॉलीवुड के सितारों के द्वारा प्रेषित की गई शुभकामनाएं , कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती -: रिड्ज़ डाइम डैरल - JALORE NEWS
RDD-Show's-Founder-Director-Ridz-Dime-Darrel-(Rita)-receives-Exclusive-World-Record-Award |
आरडीडी शो की फाउंडर डायरेक्टर रिड्ज़ डाइम डैरल (रीटा) को मिला एक्सक्लुसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड अवार्ड - RDD Show's Founder Director Ridz Dime Darrel (Rita) receives Exclusive World Record Award
JALORE NEWS ( 28 अप्रैल 2021 ) सीकर - (राजस्थान) आरडीडी शो की फाउंडर डायरेक्टर रिड्ज़ डाइम डैरल (रीटा) को एक्सक्लुसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया।
किन-किन आखिर जाने कौन हैं रिड्ज़ डाइम डैरल -: रिड्ज़ डाइम डैरल (रीटा) शिमला से है। जो की द आरडीडी शो की फाउंडर डायरेक्टर है। रिड्ज़ एक एक्टर,गिटारिस्ट,सिंगर और एंकर हैं। इसके द्वारा बॉलीवुड हिंदी फीचर फ़िल्म वो मेरी स्टूडेंट हैं में पद्मश्री भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ एक स्टूडेंट का रोल किया है और लॉकडउन से पहले मुम्बई मे चार पांच म्यूजिकल शो भी किये है। लॉक डाउन के दौरान जब ये शिमला आई तो इनके द्वारा द आरडीडी शो के नाम से एक ऑनलाइन शो स्टार्ट किया,जिसकी थीम रखी गई कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया। 17th जून 2020 मे शो की शरुआत की गई और अब-तक 320 एपिसोड कर चुकी हैं।
शो में अब-तक किन-किन महान शख्सियतों ने की हैं शिरकत
पद्मश्री अनूप जलोटा,पद्मश्री डॉ सोमा घोष,पद्मश्री तिलक गीताई द कपिल शर्मा शो बैंड बॉलीवुड एक्टर,डायरेक्टर,टीवी एक्टर एंड डायरेक्टर,इंटरनेशनल सिंगरज़ ने भाग लिया,जिसमें हॉकी प्लेयर लेजेंडरी अशोक कुमार ध्यानचंद,फ्लूट सम्राट पंडित रोनू मजूमदार,तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम डायरेक्टर धर्मेंद्र शाह,बॉलीवुड डायरेक्टर हरविंदर मानकर,बॉलीवुड डायरेक्टर पवन कुमार शर्मा,टीवी फेमस डायरेक्टर रंजन कुमार सिंह,टीवी फेमस डायरेक्टर राजन वघधरे,टॉप रिदमिस्ट उदय कुमार दुबे,प्रमोद साने,छोटू लाल,गिरीश विश्वा,ठाकुर सिंह,बॉलीवुड एक्टर नवीन सैनी,प्रतिमा कनन,अमीना शेरवानी,राजस्थान से बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा लक्ष्मणगढ़,विख्यात कवि पंडित किरण मिश्रा,अखिलेन्द्र मिश्रा,पुनीत वशिष्ठ,राजेश बलवानी,चाँद कृष्ण धर,जितेंद्र त्रेहन,रवि कौशल,पवन शुक्ला,मुकुल नाग पंकज बेरी,शैलेन्द्र वास्तव,शैलेश श्रीवास्तव अभिजीत लहरी,कुनाल वी सिंह,साउंड इंजीनियर महेश एस अम्बेरकर, बॉलीवुड सिंगर,बॉलीवुड डायरेक्टर सुजोय मुखर्जी, बॉलीवुड सिंगर घनश्याम वासवानी, ब्लू फ्लूट, अनुरोध जैन, बॉलीवुड प्रोडूसर रवि कौशल, संतोष आर मिश्रा, कवि एंड एक्टर रवि यादव के. जी.सुरेश, मूर्तजा खान,सनम बेवफा म्यूजिक डायरेक्टर महेश आर शर्मा,डॉ.मुकेश शर्मा दूरदर्शन एक्स ऑफिसर,डॉ.आर के पालीवाल,डॉ.सच्चिदानंद जोशी,डॉ.अंबरीश सक्सेना, इंटरनेशनल आर्टिस्ट कमलबीर सिंह,शरज नायडू पंडित प्रोसेनजीत,संजय शांगलू,अख़लाक़ हुसैन वारसी,इत्यादि महान शख्सियतों ने शिरकत ली।
आरडीडी शो की ऑनर रिड्ज़ डाइम का कहना हैं
रिड्ज़ डाइम डैरल (रीटा) ने बताया कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं इतना चला पाऊँगी लेकिन अभी मेरा शो 17th जून को एक साल पूरा करने जा रहा है अभी आरडीडी शो ने 320 एपिसोड पुरे कर लिए है। मेरे शो का मकसद था की इस कोरोना काल मे लोगों को मोटीवेट करना। आरडीडी शो से काफी लोगों को पहचान मिली और काफी लोगों को जीने की राह। आरडीडी शो को सफल बनाने मे मेरे मम्मी पापा,बॉलीवुड फेमस रिदमिस्ट गिरीश दादा,अख़लाक़ हुसैन वारसी,संजय सिंह बाडली, सोनिया अक्स,छोटू लाल,वकार खान,सिराज खान,देश दीपक मिश्रा,शकील खान और देश विदेश से जुड़े लोगों ने साथ दिया। डाइम का कहना है कि परिवारजनों से वो सयोंग नहीं मिल पाया जो मिलना चाहिए था। लेकिन रिड्ज़ डाइम डैरल ने हार नहीं मानी। बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक ने शो को प्रमोट किया और फेमस कॉमेडियन सुनील पाल ने शो की सराहना की। आर डी डी शो को पॉपकॉर्न फ्लिक्स एंटरटेनमेंट चैनल द्वारा बेस्ट शो का अवार्ड दिया गया और साथ ही साहित्योदय द्वारा विमेंस डे के दिन सम्मानित किया गया। डाइम ने बताया की मेरा यही सपना है की मैं लोगों को मोटीवेट करूँ। मुझे देश विदेश के लोगों ने बहुत सपोर्ट किया ऑस्ट्रेलिया,यू एसए,कनाडा,लंदन इत्यादि देशों से शो मे लोग आये और बहुत प्यार दिया। डाइम ने बताया कि 25th अप्रैल को एक्सक्लुसीव वर्ल्ड रिकॉर्ड दिया गया और मुझे बहुत अच्छा लगा की मेरी मेहनत काम आ रही है,मेरा लोगों को यही सन्देश हैं। हे इंसान जाग अब समय आ गया है,तुम्हारे अंदर देवयिय शक्ति जगाने
का,अपने अंदर झाँक के देख तेरे,अंदर भी शक्ति है तू कैसे डर सकता है,इस मामूली से वायरस से। उठ,लड़ और हार मत मान
मैं तेरे साथ हूं एक बार विश्वास कर के तो देख। और सच मे कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। डाइम ने बताया की उनकी अगली फ़िल्म मोल्हाज़ी और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती हैं की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।
एक टिप्पणी भेजें