भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाअध्यक्ष सोलंकी के नेतृत्व में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया - JALORE NEWS
![]() |
International-Yoga-Day-was-celebrated-today-under-the-leadership-of-Solanki |
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाअध्यक्ष सोलंकी के नेतृत्व में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया - JALORE NEWS
जालौर ( 21 JUNE 2021 ) भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अल्का मूंदड़ा के निर्णयअनुसार महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष मंजू सोलंकी के नेतृत्व में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । सोलंकी ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ही इस देश को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया था । योग स्वास्थ्य लाभो के लिए जाना जाता है योग मन शरीर और आत्मा की एकाग्रता को समझ बनाता है आज के दिन विभिन्न हिस्सों में कहीं बड़े और छोटे योग शिविर भी आयोजित किए गए योग हमें फिट रखता है और तनाव को कम करता है योग करने से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वास्थ्यलाभ लेता है योग कर कोई भी व्यक्ति पूर्ण रूप से निरोगी रह सकता है एवं सफल स्वस्थ और शांतिपूर्ण तरीके से अपने जीवन का निर्माण कर सकता है
नियमित योग करने के कई फायदे हैं इसलिए अब विश्व भर में योग को खास महत्व दिया जा रहा है योग को प्रतिदिन किए जाना आवश्यक है आज स्वच्छता अभियान के तहत महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर सफाई भी की इस अवसर पर गायत्री गॉड , भावना सोनी , चंद्रा ,प्रेमलता , हेमलता , ललिता , कोमल , दिव्या , उर्मिला दर्जी , संजना महेश्वरी, अंजना सोलंकी , रीना शुक्ला , मधु , शुभम गुलेचा , राजेंद्र सोलंकी , नमन गुलेचा , नील सुराणा आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें