सम्पर्क समाधान शिविर व सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
सम्पर्क समाधान शिविर व सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS |
Contact-resolution-camp-and-meeting-of-vigilance-committee-concluded |
जालोर ( 26 नवम्बर 2021 ) जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में सम्पर्क समाधान शिविर व जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न प्रकरणां का निस्तारण किया जायेगा।
बैठक में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें राहत मिल सकें। उन्होंने लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विभिन्न प्रकरणां का निस्तारण किया। जनसुनवाई में 4 तथा जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में 7 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, उप वन संरक्षक यादवेन्द्र सिंह चूंडावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें