जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कल - JALORE NEWS
District-Level-Coordination-Committee-meeting-tomorrow |
जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कल - JALORE NEWS
जालोर ( 27 दिसम्बर 2021 ) जिले में जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा के लिए गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार एवं जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में 28 दिसम्बर, मंगलवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के जिला रजिस्ट्रार(जन्म-मृत्यु) डॉ. धनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बैठक में जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के अन्तर्गत रजिस्ट्रीकरण के क्रियान्वयन का समन्वय पुनरावलोकन एवं मूल्यांकन, वर्ष 2021 में माह नंवबर 2021 तक जिले में घटित होने वाली जन्म, मृत्यु एवं विवाह की घटनाओं के पंजीकरण की समीक्षा एवं वर्ष 2011 से 2013 के जन्म-मृत्यु पंजीकरण रिकॉर्ड के डिजीटलाईजेशन एवं स्केनिंग कार्य की प्रगति पर चर्चा की जायेगी
District Level Coordination Committee meeting tomorrow - JALORE NEWS
JALORE (December 27, 2021) A meeting of the District Level Coordination Committee constituted to review the works related to birth-death registration in the district was held under the chairmanship of Additional Chief Registrar and District Collector Namrata Vrishni on Tuesday, December 28 at 12 noon in the Collectorate Auditorium. Will go District Registrar (Birth-Death) of Economic and Statistics Department, Dr. Dhansingh Rajpurohit told that in the meeting, coordination review and evaluation of the implementation of registration under the Birth-Death Registration Act, the births to be held in the district in the year 2021 till November 2021. , review of registration of death and marriage events and progress of digitization and scanning work of birth-death registration records from 2011 to 2013 will be discussed.
एक टिप्पणी भेजें