NSP पोर्टल पर पंजीयन एवं KYC अपडेशन जरूरी; आवेदन करने की लास्ट डेट 30 दिसम्बर तक बढ़ाई - JALORE NEWS
Minority-Scholarship-Scheme |
अल्पसंख्यक स्कॉलरशीप योजना- Minority Scholarship Scheme
अजमेर ( 19 दिसम्बर 2021 ) अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही स्कॉलरशिप उपलब्ध कराने के लिए सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों को NSP पोर्टल पर पंजीयन एवं KYC अपडेशन कराना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 दिसम्बर कर दी गई हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौहम्मद जलाल उद्दीन ने बताया कि अजमेर जिले के जिन सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थाओं द्वारा अभी तक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर पंजीयन एवं केवाईसी अपडेट नहीं करवाया गया है। इस कारण इन संस्थाओं में पढ़ने वाले अल्पसंख्यक छात्र-छात्राएं छात्रवृति से वंचित रह सकते है। अल्पसंख्यक प्री मेट्रिक-पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर कर दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि एनएसपी पोर्टल पर संस्था के पंजीयन के अभाव में संबंधित संस्था के विद्यार्थी छात्रवृति के लिए आवेदन नहीं कर सकते है। जिले की सभी मान्यता प्राप्त राजकीय एवं गैर राजकीय शिक्षण संस्थाओं को एनएसपी पोर्टल पर पंजीयन, केवाईसी अपडेशन एवं आधार आधारित प्रमाणिकरण कराना अनिवार्य है। पंजीयन अथवा केवाईसी के अभाव में किसी भी पात्र विद्यार्थी के छात्रवृत्ति से वंचित रहने की स्थिति में संबंधित संस्था प्रधान का उत्तरदायित्व होगा।
एक टिप्पणी भेजें