कोरोना संक्रमण के जोखिम को बढ़ा सकता है धूम्रपान : एसीएमओ - JALORE NEWS
Smoking-can-increase-the-risk-of-corona-infection-ACMO |
कोरोना संक्रमण के जोखिम को बढ़ा सकता है धूम्रपान : एसीएमओ - JALORE NEWS
अलीगढ़ ( 23 दिसम्बर 2021 ) कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रोन का कोई केस जिले में अभी तक नहीं पाया गया है फिर भी स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हैं । इसके मद्देनजर लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रेरित करने के साथ ही फोकस सैम्पलिंग पर जोर दिया गया है । यह बातें मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनन्द उपाध्याय ने कही ।
सीएमओ ने जनपद वासियों से सावधानी बरतने की अपील की है । इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि स्मोकिंग (धूम्रपान) और तम्बाकू का सेवन कोविड को बुलावा जैसा है। उन्होंने बताया कि कोविड भी फेफड़ों पर हमला करता है और स्मोकिंग से भी फेफड़ों की समस्या बढ़ती है। इसके अलावा तम्बाकू के सेवन से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. खान चंद का कहना है कि स्मोकिंग के चलते पहले से ही कमजोर हो चुके फेफड़े कोविड होने पर जल्दी ही गंभीर अवस्था में पहुंच सकते हैं। इसके अलावा सिगरेट पीने वालों को संक्रमण का खतरा इसलिए ज्यादा रहता है क्योंकि उन्हें सिगरेट पीने के लिए बार-बार मास्क हटाना रहता है और यह स्थिति संक्रमण बढ़ सकती है। शरीर की इम्यूनिटी को कम करता है। खुली जगह सिगरेट लेकर पीना हालांकि गैर कानूनी है, लेकिन लोग ज्यादातर खुली जगह सिगरेट खरीद कर पीते हैं इसलिए उन्हें हर बार संक्रमण का खतरा रहता है।
--------
छोड़ना ही होगा धूम्रपान:
नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके राजपूत ने कहा - कि धूम्रपान से कैंसर समेत कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए कोरोना वायरस के जोखिम को कम करने के लिए स्मोकिंग छोड़ने में ही भलाई है। उन्होंने बताया कि स्मोकिंग की वजह से कैंसर, दिल की बीमारी और सांस की बीमारियों का जोखिम भी बढ़ जाता है।
एक टिप्पणी भेजें