पीयर एजुकेटर प्रशिक्षण का हुआ समापन - JALORE NEWS
Peer-Educator-training-concludes |
पीयर एजुकेटर प्रशिक्षण का हुआ समापन - JALORE NEWS
जालोर ( 09 मार्च 2022 ) आहोर ब्लाॅक के चांदराई में छः दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा वीरेंद्र हमथानी ने बताया राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत सैक्टर भूति के गांव कंवला, सुगालिया, रूढमाल की ढाणी, वलदरा, मुलेवा, किशनगढ़, मोहिवाड़ा का चांदराई में छः दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
उपरोक्त गांवों से चयनित पीयर एजुकेटर(साथीया) एवं आशा सहयोगिनीयों ने भाग लिया। इन्द्र कुमार शर्मा, हैल्थ सुपरवाइजर, चांदराई ने प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित किशोर किशोरियों को किशोरावस्था में होने वाले बदलाव, पोषण,यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य,चोट,दुर्घना,हिंसा,नशाखोरी से बचाव,असंक्रमक रोग,महावारी स्वच्छता योजना एवं विफ्स, अनिमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम आदि के बारे जानकारी दी गई।
साथ ही किशोरावस्था जीवन का एक ऐसा पहलु है जिसमें शारीरिक व भावात्मक परिवर्तन आते हैं. किशोर व किशोरी आसानी से अपनी बात माता पिता या फिर घर में किसी बड़े से बात नहीं पाता. समुदाय में किशोरों तक पहुँचने में किशोर ही हमारी मदद करेंगे. यह चुने हुए किशोर पीयर एजूकेटर (साथिया) के नाम से जाने जायेंगे. यह भरोसेमंद दोस्त होंगे जो अन्य किशोर साथीयों को किशोरावस्था में स्वास्थ्य संबंधित जानकारी मित्रवत तरीके से देंगें। प्रशिक्षण समापन के दौरान खण्ड कार्यालय से लाखन सिंह जी, पूख राज जी, मंजीता एएनएम, बिठुड़ा एवं समस्त एएनएम, आशा उपस्थ्ति रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें