मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार:15 ग्राम एमडी और 5 ग्राम स्मैक बरामद, स्कूटी भी की जब्त - JALORE NEWS
15-grams-MD-and-5-grams-smack-recovered-scooty-also-seized |
मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार:15 ग्राम एमडी और 5 ग्राम स्मैक बरामद, स्कूटी भी की जब्त - JALORE NEWS
जालोर ( 17 अप्रेल 2022 ) चितलवाना पुलिस ने लम्बे समय से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी के कब्जे से 15 ग्राम एमडी और 5 ग्राम स्मैक बरामद की है। इसके साथ ही एक स्कूटी भी जब्त की है।
SP हर्षवर्धन अग्रवाल के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की बरामदगी एवं रोकथाम के लिए विशष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर दशरथ सिंह और पुलिस उप अधीक्षक वृत सांचौर रूपसिंह के सुपर विजन और थानाधिकारी चितलवाना खम्माराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। टीम ने विरावा सरहद में कार्रवाई करते हुए रमेश कुमार (32) पुत्र भाखराराम विश्नोई निवासी विरावा पुलिस थाना चितलवाना को दस्तयाब किया। तलाशी के बाद उसके कब्जे से अवैध विनिर्मित मादक पदार्थ 15 ग्राम मिफी ड्रोन ( एमडी ) और 5 ग्राम स्मैक ( मॉर्फीन ) बदामद कर तस्करी में परिवहन में काम ली गई स्कूटी को जब्त कर आरोपी रमेश कुमार को गिरफतार किया।
पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए अवैध मादक पदार्थ मिफी ड्रोन ( एमडी ) व स्मैक ( मॉर्फीन ) की खरीद फरोख्त व संलिप्त के सम्बंध में अनुसंधान जारी है। आरोपी पूर्व में मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त रहा है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें