पुर्व कपड़ा व्यापारी की दुकान में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश - JALORE NEWS
2-accused-arrested-Rs-5-lakh-1-thousand-stolen-amount-recovered |
2 आरोपी गिरफ्तार , 5 लाख 1 हजार रूपये चोरी की राशि बरामद - 2 accused arrested, Rs 5 lakh 1 thousand stolen amount recovered
जालौर ( 8 अप्रेल 2022 ) पुलिस थाना सांचौर द्वारा कस्बा सांचौर कुछ दिन पूर्व सांचौर के सपना क्लॉथ स्टोर के दुकान से अज्ञात बदमाशों ने रुपयों से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गए थे आखिर चढ़े गुजरात पुलिस के हथे, CCTV फुटेज के आधर पर पकड़े गए चोर , चोरी की वारदात का किया पर्दाफाश 2 आरोपी गिरफ्तार व 1 किशोर पुलिस संरक्षण में, 5 लाख 1 हजार रूपये चोरी की राशि बरामद किया गयी !
सांचौर पुलिस थानाधिकारी प्रवीणकुमार ने बताया कि हर्ष वर्धन अग्रवाला 2 आरोपी गिरफ्तार व 1 किशोर संरक्षण में , 5 लाख 1 हजार रूपये चोरी की राशि बरामद जिला पुलिस अधीक्षक जा क्षेत्र अप हर्ष वर्धन अग्रवाला , जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार दशरथसिंह एएसपी सांचोर एवं रूपसिंह सीओ सांचोर के सुपरविजन में प्रवीणकुमार थानाधिकारी सांचौर मय पुलिस टीम द्वारा कस्बा सांचौर में कपड़ा व्यवसायी की दुकान से हुई लाखों रूपये की नकदी चोरी के संबंध में दर्ज प्रकरण में मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी / सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश करते हुए गुजरात पुलिस एलसीबी पालनपुर के सहयोग एवं उनके द्वारा प्राप्त इनपुट पर मुलजिमान ( 1 ) वडियार हीरा ( 2 ) अजय भाई तथा 1 किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया गया ।मुलमिजानो से 5 लाख 1 हजार रूपये की चुराई गई राशि बरामद की गयी
दो आरोपी गिरफ्तार
1 . वडियार हीरा पुत्र जालाराम बावरी ,
2. अजयभाई पुत्र अर्जुनभाई कोली , निवासीगण तारानगर बावरियो का डेरा मानसरोवर रोड पालनपुर शहर , जिला बनासकांठा ( गुजरात ) को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें