पुर्व सैनिक कारगिल युद्ध के विजेता को सेवा रत्न से सम्मानित किया - JALORE NEWS
Seva-Ratna-Awarded-to-Ex-Serviceman-Kargil-War-Winner |
पुर्व सैनिक कारगिल युद्ध के विजेता को सेवा रत्न से सम्मानित किया - JALORE NEWS
जालोर ( 11 अप्रेल 2022 ) पुर्व सैनिक कारगिल युद्ध के विजेता परसोत्तम दास पुरोहित राष्ट्र रक्षा सेवा रत्न से सम्मानित अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा (संगठन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमसिंह भावण्डा ने गुजरात हाल गुजरात भरुस निवासी मुल निवासी (सिद्धेश्वर सांचौर) परसोत्तम दास पुरोहित को राष्ट्र रक्षा सेवा रत्न सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया l
परसोत्तम दास पुरोहित ने कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने सेवाएं दी उस दौरान कठिन परिस्थितियों में पाकिस्तान सेना को पिछे खदेड़ कर कारगिल की चोटियों पर दोबारा अपने अधिकार में लिया था उस दौरान परसोत्तम दास ने भी भारतीय सेना में भूमिका निभाई थी प्रेमसिंह भावण्डा अभी सांचौर दौर पर गये हुए थें जालोर जिला प्रभारी प्रभारी जयेश राजपुरोहित ने पुर्व सैनिक परसोत्तम दास के बहादुरी के बारे में प्रेमसिंह भावण्डा को जानकारी दी प्रेमसिंह भावण्डा ने कारगिल विजेता परसोत्तम दास पुरोहित के निवास स्थान पर जाकर राष्ट्र रक्षा सेवा रत्न से सम्मानित किया गया l
प्रेमसिंह भावण्डा ने कहा कि अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा को देश की सैन्य ताकत पर बहुत गर्व है प्रेमसिंह भावण्डा ने कहा कि भारतीय सेना की वजह से हम अपने घरों में सुरक्षित है हमारे देश के सैनिक देश की सिमाओं पर सर्दी गर्मी बारिश किसी भी मौसम की परवाह ना करते हुए भी राष्ट्र की रक्षा में लगे हुए रहते हैं ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें