मोदरान क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान, दूरसंचार सेवा भी रहती है ठप - JALORE NEWS
Villagers-upset-due-to-undeclared-power-cut-in-Modran-area |
मोदरान क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान, दूरसंचार सेवा भी रहती है ठप - JALORE NEWS
जालोर /मोदरान ( 24 अप्रेल 2022 ) जिले के मोदरान क्षेत्र मे पिछले दो महीने से बिजली की गम्भीर समस्या चल रही है मोदरान रेलवे स्टेशन, मोदरान गांव, सैरना व बासड़ा धनजी में चौबीस घंटे में 8/9घंटे प्रतिदिन कटौती कि जा रही है और वो भी दिन में व रात्रि में लगातार दो से तीन घंटे तक जिससे ईधर गर्मी और बच्चों के परीक्षाओं के लिए अध्ययन में भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वही इस समय गांवो में शादीयों का माहौल चल रहा है और प्रवासी बंधु प्रदेश से मारवाड गांव आये हुए है जिन्हे पानी और अन्य कई तरह की समस्याओ का सामना करना पड रहा है।
ईधर लगातार बिजली की कटौती से पीने के पानी के साथ साथ रोजमरा के कामकाज में भी भारी समस्या ग्रामवासियों को उठानी पड रही है और लगातार बिजली की कटौती से भारत संचार निगम के बीएसएनएल टाॅवर व दुरभाष केंद्र भी बिजली की कटौती से टेलीफोन व मोबाईल सेवाएं बंद हो जाती है जिससे आस पास के गांवों के सैकड़ों सरकारी कर्मचारियों व ग्रामीणों की बीएसएनएल दुरसंचार सेवा ठप्प हो जाती है। इस सम्बन्ध में रामसीन व भीनमाल बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बताया लेकिन एक ही रटा रटाया जवाब मिलता है कि बिजली लोड सेटिंग की वजह से बंद है और राजस्थान सरकार के पास कोयला की कमी है इस वजह से बिजली कटौती कि जारी है।
अधिकारी व कर्मचारी नहीं उठाते कॉल
इस सम्बन्ध में जितेंद्र चौहान सहायक अभियंता रामसीन से हमारे संवाददाता ने कई बार सम्पर्क करने की कोशिश करने के बावजूद कॉल रिसीव नहीं किया जा रहा है यदी क्षैत्र में कोई बिजली की वजह से कोई घटना या अनहोनी हो जाए तो मोदरान बिजली घर सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता रामसीन भी मोबाइल कॉल तक रिसीव नहीं करते है तो ग्रामीण जनता को बिजली से सम्बन्धीत कोई अतिआवश्यक कार्य होने पर किस को सम्पर्क करना ?
इनका क्या कहना है।
हमारे पास मैसेज आया हुआ है आगे से कटौती है । कब बिजली आयेगा वो हमे पता नहीं सब जगह बिजली कटौती चल रही है यह हमारे हाथ में नहीं है
मोहित शर्मा
लाईनमैन मोदरान,सैरना
हमारे गांव बासड़ा धनजी मे हमारे देवासी समाज के पशु पालको के घर पर पानी नही होने से पशुओं को भी गम्भीर जल समस्या हो रही है। पानी की कमी की वजह से गांव कई गायों व पशुओ की मौत हो रही है।
नारायण सिंह ग्रामीण
बासड़ा धनजी
गांव में शादियों का माहौल चल रहा है और देशावरी लोग घर पर आए हुए हैं बिजली की अघोषित कटौती से पानी की भी गम्भीर समस्या उत्पन्न हो गई है आरो प्लांट पर भी पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। क्षेत्र के सभी बिजली विभाग के कर्मचारीयो व अधिकारियों को भी कई बार संपर्क किया लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
ईश्वर सिंह बालावत
सरपंच प्रतिनिधि
ग्राम पंचायत बासड़ा धनजी
हमारे गांव पर भी अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है बिजली विभाग कोई समाधान नहीं कर रहा है सम्पर्क करने पर एक ही रठा रठाया जबाव दिया जा रहा है । 33 कटौती है और लोड सेटिंग चल रहा है।
जयदीप सिंह राठौड
सरपंच ,ग्राम पंचायत सैरना ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें