आशीर्वाद समारोह का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
blessing-ceremony |
आशीर्वाद समारोह का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
न्यूज़ उम्मेदाबाद रमेश कुमार परमार
जालोर ( 12 अप्रैल 2022 ) उम्मेदाबाद कस्बे के मॉडर्न उच्च प्राथमिक विद्यालय धोराढाणी, उम्मेदाबाद का आशीर्वाद समारोaह मंगलवार को अभिभावक संघ के अध्यक्ष गुमानसिंह राजपुरोहित के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि की ओर से माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित करके की । कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अर्जुन धंधाल की ओर से बोर्ड परीक्षार्थियों को आशीर्वाद के तौर ओर सम्बोधित कर सभी बालको को अच्छे अंको से उत्तीर्ण होकर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन करने की बात कहीं ।
वहीं मुख्य अतिथि ने व्यवहारिक शिक्षा को लेकर बात कहीं। कार्यक्रम में अध्यापक कैलाश चंद्र परिहार, सुरेश आकड़ब, रविन्द्र जीनगर, रमेश परमार, रेखा पालीवाल की ओर से बालको को सम्बोधित के तौर पर सफलता की प्रेरणा देते हुए आगामी लक्ष्य बनाने को लेकर कहा ।
कार्यक्रम में विद्यालय के बालकों को जलपान करवाकर कार्यक्रम का समापन किया गया ।।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें