सायला आज भी जीएलआर में नही पहुँच रहा है पानी - JALORE NEWS
was-built-in-various-schemes |
विभिन्न योजनाओं में हुआ था निर्माण - was built in various schemes
उम्मेदाबाद रमेश कुमार परमार
जालौर ( 11 अप्रेल 2022 ) सायला पंचायत समिति क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं मे निर्मित जीएलआर आज भी पानी को तरस रहे है।जिसके कारण जीएलआर नकारा साबित हो रहे है
जानकारी के अनुसार पूर्व में ग्रामीणों की मांग के अनुसार जनप्रतिनिधियों व स्थानीय ग्राम पंचायतों की ओर से पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए विभिन्न योजनाओं में सरकारी बजट की स्वीकृति करवाकर जीएलआर का निर्माण कराया गया था।जीएलआर बनने से ग्रामीणों को उम्मीदे जगी थी कि शीघ्र ही उनकी समस्या का हल होकर पानी नसीब होगा।लेकिन जीएलआर की स्वीकृति व निर्माण के दौरान जलदाय विभाग से नवीन लाईन बिछाने पर कनेक्शन की पूर्व में एनओसी नही ली गई थी।एनओसी लेने से निर्माण से पूर्व ही जलदाय विभाग के अधिकारी बता देते कि प्रस्तावित जीएलआर में पानी का कनेक्शन जुड़ सकेगा या नही।लेकिन मनमर्जी से जीएलआर बंनाने से आज सूखे का दंश झेल रहे है।
जो जीएलआर आज भी सूखे है।बहुत से जीएलआर ऐसे भी है।जिनमें आज तक पानी नही पहुचा।पानी नही पहुचने से ग्रामीणों को पैदल दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है।गर्मियों के मौसम में हालात और विकट हो जाते है।
पानी की लाइन से जोड़ने के लिए ग्रामीणों की ओर से लगातार मांग भी की जा रही है।लेकिन कोई ध्यान नही दिया जा रहा।जिसके कारण सरकारी बजट व्यय नजर आ रहा है।
बैठकों में उठ चुका मुद्दा
पंचायत समिति की बैठकों में भी जनप्रतिनिधियों ने समय समय पर ग्रामीण क्षेत्रो में बने जीएलआर को कनेक्शन से नही जोड़ने का मुद्दा उठा हुआ है।इसके बाद भी कनेक्शन नही जुड़ रहा है।बैठकों में जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टांके के निर्माण से पहले विभाग से पेयजल लाइन से जोड़ने, पानी की उपलब्धता के बारे में जानकारी नही ली गई थी इनका कहना है मेरे जानकारी में 10:00 15 साल से टांके में सप्लाई नहीं हो रही है पशु पक्षी पानी पीने के लिए तरस रहे हैं गांव के सभी लोग ने बताया कि गर्मी के दिना में जलदाय ग्राम पंचायत प्रतिनिधि लापरवाही नजर दिखाई दे रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें