एडीएम ने ली बजट घोषणाओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक - JALORE NEWS
![]() |
ADM-took-a-meeting-of-departmental-officers-regarding-budget-announcements |
एडीएम ने ली बजट घोषणाओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक - JALORE NEWS
जालोर ( 16 मई 2022 ) अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने विभागों को बजट घोषणओं के संबंध में लम्बित प्रक्रिया पूर्ण कर रिपोर्ट पेश करने को कहा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की बजट घोषणा सब सेन्टर खारा पीएचसी में क्रमोन्नत मेघावा नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र, भीमगुडा नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र, ट्रोमा सेन्टर सांचौर के बारे में प्रगति जांच आवश्यक निर्देश दिये।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए जिले में सैकण्डरी विद्यालयां को सीनियर सैकण्डरी में क्रमोन्नत करने पर जानकारी ली साथ ही 5 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों के स्तर पर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्रस्ताव पर रिपोर्ट देखी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की बजट घोषणा सावित्री बाई फूले बालिका छात्रावास चितलवाना पर निर्देश देते हुए गोराधाय ग्रुप फोस्टर केयर योजना समेत विभिन्न बजट घोषणाओं की जानकारी ली।
रीको की बजट घोषणा जालोर जिले में स्थापित नवीन औद्योगिक क्षेत्र पांथेडी (सायला) व खेडाधनारी (आहोर) के संबंध में भूमि आवंटन प्रस्ताव पर जानकारी ली। पशुपालन विभाग के नवीन स्वीकृत पशु चिकित्सा केन्द्र हालीवाव व सिपाहियों की ढाणी पर जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को निर्देशित किया गया। रेवतडा में राजकीय महाविद्यालय की बजट घोषणा के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा जानकारी ली गई। डीओआईटी विभाग की 1 हजार से अधिक आबादी के गांवों में ई-मित्र कियोस्क की स्थापना के संबंध में रिपोर्ट के संबंध में जानकारी ली गई।
उन्होंन अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की तय समय सीमा में शत-प्रतिशत क्रियान्विति सुनिश्चित की जावें ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सकें।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, पीएचइडी एसई ताराचन्द कुलदीप, डिस्कॉम एसई एन.के.जोशी, पीडल्ब्यूडी एसई हुकुमचन्द बैरवा, सीएमएचओ डॉ.जी.एस.देवल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें