जोधपुर डिस्कॉम के नाम से बिल सम्बंधित फर्जी मैसेज से सतर्क रहें उपभोक्ता - JALORE NEWS
Contact-control-room-for-electricity-related-complaints |
बिजली संबंधी शिकायतों के लिए नियंत्रण कक्ष पर संपर्क करें - Contact control room for electricity related complaints
जालोर ( 17 मई 2022 ) जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभिंयता (आईटी) आर. एन. विश्नोई ने उपभोक्तओं को जोधपुर डिस्कॉम के नाम से बिल सम्बंधित फर्जी मेसेज से सतर्क रहने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि प्रबंध निदेशक प्रमोद टाक ने इस मामले को गम्भीरता से लिया है और उन्होंने कहा है कि उपभोक्ता किसी भी हाल में धोखाधड़ी के शिकार न हो, इसके लिए आम उपभोक्ताओं का इन धोखाधड़ी के मैसेज से अवगत करवाया जाये।
उन्होंने बताया कि किन्हीं अज्ञात लोगो ंद्वारा डिस्कॉम के उपभोक्ताओ को विद्युत् बिल जमा न होने , बकाया राशी जमा ना होने के कारण विद्युत् सम्बन्ध विच्छेद करने का भय दिखा कर किसी मोबाइल नंबर पर कॉल करने के लिए एसएमएस भेजे जा रहे है। उन्होंने कहा कि जोधपुर डिस्कॉम द्वारा ऐसा कोई मैसेज उपभोक्ता को नहीं भेजा गया गया है। उपभोक्ता ऐसे किसी अनजान नंबर पर कॉल कर किसी प्रकार के झांसे मे ना आवें तथा किसी भी अनजान नम्बर पर किसी प्रकार से कोई राशि ना भेजे। उपभोक्ता सजग रहकर किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बच सकते है
इस तरह के धोखाधडी से बचने के लिए ये कार्य बिलकुल ना करें
कॉल अथवा मेसेज के द्वारा बताई गयी मोबाइल एप्लीकेशन को मोबाइल मे डाउनलोड करना, किसी भी व्यक्ति को अपने मोबाइल पर आये ओटीपी बताना, किसी भी व्यक्ति को अपने क्रेडिट डेबिट कार्ड या बैंक अकाउंट की डिटेल्स बताना, किसी भी प्रकार के वेरिफिकेशन लिंक को बिना सोचे समझे खोल लेना। जोधपुर डिस्कॉम द्वारा बिल जमा ना होने के लिए मैसेज केवल अधिकृत सेन्डर आई डी जेडीवीवीएनएल अथवा जेओवीवीएनएल से ही भेजे जाते है। जोधपुर डिस्कॉम द्वारा विद्युत् सम्बन्ध विच्छेद करने के लिए किसी प्रकार के मैसेज नहीं भेजे जा रहे। बिल सम्बंधित, कनेक्शन सम्बंधित जानकारी अथवा विद्युत संबंधित शिकायत करने के लिए केवल विद्युत कार्यालय या कॉल सेंटर 18001806045 व 1912 पर संपर्क या कॉल करें। इसके साथ ही निम्न चौबीसों घंटे कार्यरत नियंत्रण कक्षों पर भी संपर्क कर शिकायत दर्ज करवायी जा सकती है।
उन्होंने बताया कि मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम के. टोल फ्री नंबर 18001806045 व 1912 तथा व्हाटसअप नंबर 9413359064 है वही जोनल ऑफिस जोधपुर के नंबर 0291- 2651200, 2651201, 9413359920, बाड़मेर के नंबर 02982-223788 एवं बीकानेर के नंबर 151-2226200, 9414058427, 9414058478 तथा जालोर वृत कार्यालय के 02973- 222535 है जिन पर सम्पर्क किया जा सकता है।
प्रबंध निदेशक प्रमोद टाक ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को डिस्कॉम के टोल फ्री नम्बर तथा अन्य नियंत्रण कक्षों के नम्बर का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये है, साथ ही इन नम्बरों को डिस्कॉम के समस्त जीएसएस, कार्यालयों तथा एफआरटी वाहनों पर भी दर्शाने को कहा है ताकि उपभोक्ताओं को अपनी शिकायत दर्ज करने में कोई परेशानी न हो।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें