Jalore News
जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत फॉलोअप कैम्प की शुरूआत - JALORE NEWS
Follow-up-camp-started-under-the-campaign-with-the-administration-villages-in-the-district |
जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत फॉलोअप कैम्प की शुरूआत - JALORE NEWS
जालोर ( 16 मई 2022 ) राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 के संबंध में फॉलोअप कैम्प की शुरूआत हुई।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार फॉलोअप कैम्प 15 मई से 30 जून तक प्रत्येक गिरदावर मुख्यालय पर आयोजित किये जायेंगे। सोमवार को आकोली (जालोर), भाद्राजून व बावतरा में फॉलोअप शिविर आयोजित किये गये जिसमें राजस्व, पंचायतीराज एवं अन्य विभागों के लंबित रहे कार्यों का पूर्ण किये जाने के साथ ही पूर्व में अभियान से वंचित रहे ग्रामीणों के कार्य संपादित किये जा रहे है।
मंगलवार को कंवला में होगा फॉलोअप शिविर
फॉलोअप शिविर कार्यक्रम के निर्धारित कार्यक्रमानुसार 17 मई, मंगलवार को आहोर पंचाय समिति के कंवला में फॉलोअप शिविर आयोजित होगा जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें