अवैध शराब बेचान करने पर 6 अभियोग किए पंजीकृत - JALORE NEWS जालोर ( 7 जुन 2022
6-cases-registered-for-selling-illegal-liquor |
अवैध शराब बेचान करने पर 6 अभियोग किए पंजीकृत - JALORE NEWS
जालोर ( 7 जुन 2022 ) आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण तथा उत्पादन की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे नियमित अभियान के दौरान जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा के निर्देशन में अवैध शराब के बेचान करने पर राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 में अभियुक्त सुरेश कुमार व अमृतलाल के विरुद्ध आबकारी थाना सांचौर में व राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 16/54 में अभियुक्तां शांति देवी पत्नि बाबुलाल, शांति देवी पत्नि रतानाराम के विरूद्ध आबकारी थाना जालोर में तथा राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 16/54 में अभियुक्त तेजाराम व तगाराम के विरुद्ध आबकारी वृत्त भीनमाल में अभियोग सहित कुल 6 अभियोग पंजीकृत किये गए।
उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी निरीक्षक वृत्त भीनमाल नें 7 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद कर 1000 लीटर वॉश (कच्ची शराब) नष्ट की गई। आबकारी थाना जालोर में 5 लीटर अवैध हथकड शराब बरामद कर 400 लीटर वॉश (कच्ची शराब) नष्ट की गई। आबकारी थाना सांचौर में 61 पव्वे सादा देशी मदिरा, 4 पव्वे अंग्रेजी शराब व 4 बोतल बीयर बरामद किया गया। जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा द्वारा आबकारी वृत्त भीनमाल क्षेत्र में देशी मदिरा कम्पोंजिट दुकानों पर आकस्मिक दबीशें देकर अनुज्ञाधारियों को मदिरा दुकानों के खुलने व बंद होने के समय की पूर्णतः पालना सुनिश्चित करने तथा मदिरा व बीयर का निर्धारित एम.आर.पी. पर ही विक्रय करने की सख्त हिदायत दी गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें