जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
General-meeting-of-Zilla--Parishad-concluded |
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 29 जुन 2022 ) जिला प्रमुख राजेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में राज्य के श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई ने नर्मदा नहर के ओवरफ्लो पानी के समुचित उपयोग के लिए क्षेत्र का सर्वे कर स्थानीय नाड़ी-तालाबों में डायवर्ट करने के संबंध में एक्शन प्लान तैयार कर रिपोर्ट पेश करने की बात कही। उन्होंनें गंभीर पेयजल संकट वाले ग्राम-ढ़ाणियों में टैंकर परिवहन द्वारा नियमित पेयजल आपूर्ति करने की बात कही।
जिला प्रमुख राजेश कुमार ने कहा कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से कर विकास कार्यों में जनभागीदारी सुनिश्चित की जावें। उन्हांने विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर विकास कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर निशांत जैन ने पुलिस व पीएचईडी विभाग को आपस में समन्वय कर पाईप लाईनों से अवैध कनेक्शन की पहचान कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने जिले में सोलर पंपों, आर.ओ. प्लांट, आर.ओ. डिस्पेंसर प्लांट को लेकर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए।
रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए कि जिले में कृषि कुंओं पर ट्रांसफॉर्मर जलने व खराब होने की स्थिति में विभाग द्वारा नियत समय में उपलब्ध करवाये जावें जिससे किसान की फसल की सिंचाई प्रभावित न हो।
बैठक में रघुनाथपुरा, मौखातरा, सरनाऊ में नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को तथा सड़कों की स्थिति, स्थाई पेचवर्क एवं झाड़ियों की कटाई के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में कृषि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, वन, पंचायतीराज सहित सभी विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सकें इसके लिए सकारात्मक प्रयास करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने साधारण सभा की बैठक से सम्बंधित विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी एवं अधिकारियों को सकारात्मक सोच के साथ जिले के विकास के लिए कार्य करने की बात कही।
इस अवसर पर पंचायत समितियों के प्रधान, जिला परिषद सदस्य, जिले के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, पंचायत समिति के विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें