रास्ट्रीय प्रतियोगिता में भेरूपाल ने राजस्थान को दिलाया गोल्ड व विशाखा ने दिलाया सिल्वर - JALORE NEWS
In-the-national-competition-Bherupal-gave-gold-to-Rajasthan-and-Vishakha-gave-silver |
रास्ट्रीय प्रतियोगिता में भेरूपाल ने राजस्थान को दिलाया गोल्ड व विशाखा ने दिलाया सिल्वर - JALORE NEWS
जालोर ( 20 जून 2022 ) मुई थाई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जालोर के भगतसिंह स्पोर्ट्स एकेडमी में भेरूपाल ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मैडल जीता वही विशाखा ने सिल्वर जीत इतिहास बनाया ।
मुई थाई एसोसिएशन के सचिव रघुवीर सिंह व अध्यक्ष अरमान खान ने बताया कि 16 से 22 जून तक मध्यप्रदेश के देवास में चल रही रास्ट्रीय मुई थाई प्रतियोगिता में जालोर के भगतसिंह स्पोर्ट्स एकेडमी में भेरूपाल ने जालोर में पहली बार मुई थाई प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर इतिहास रसा ।
भगतसिंह एकेडमी के भागीरथ गर्ग ने बताया कि जालोर के मुक्केबाज भेरूपाल ने मेघालय के मुक्केबाज को अंको के आधार पर हराकर गोल्ड मैडल जीता।इसी तरह विशाखा ने सिल्वर मेडल जीता ! मुक्केबाज शैलेश लोधी ने मध्यप्रदेश के मुक्केबाज को हराकर अगले दौरे में प्रवेश किया वही हितेश सोलंकी ने असम के मुक्केबाज को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ! मुक्केबाज लोकेश राणा ने उत्तरप्रदेश के मुक्केबाज को नॉकआउट मारकर ब्राउन्स मैडल जीतकर जालोर एवम राजस्थान का नाम रोशन किया ।
जालोर के मुक्केबाजों के मैडल जितने पर ओलंपिक संघ महासचिव लालसिंह सांखला ,सयुक्त सचिव अर्जूनसिंह सिंधल,ओमप्रकाश आर्य,मुनिराज सिंह,मिश्रीमल सुथार,ओमप्रकाश गर्ग, शंकरसिंह बैरठ,जेतेन्द्र सिंह सांखला, प्रवीण रामावत,अनिल जाट,गौरव गर्ग, सपना,शंकर सुथार,पुरुषोत्तम परिहार, राहुल परमार,अविनाश परमार सहित खेलप्रेमीयो ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें