उदयपुर हत्याकांड के विरोध में बंद रहा जालोर : लोगों ने की आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग - JALORE NEWS
Jalore-remained-closed-in-protest-against-the-Udaipur-massacre |
उदयपुर हत्याकांड के विरोध में बंद रहा जालोर : लोगों ने की आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग - JALORE NEWS
जालौर ( 29 जुन 2022 ) उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद प्रदेशभर में माहौल गरमाया हुआ है । घटना के विरोध में बुधवार को कई जिलों में बाजार बंद रहा । जालौर जिले में गत दिवस हुई कन्हैया लाल की नृशंस हत्या मामले में जालौर पूर्ण रूप से बंद रहा. साथ ही आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए कड़ा विरोध प्रदर्शन किया ! जालोर में शहर सहित भीनमाल और सांचौर, रानीवाड़ा में भी व्यापार संघ के आह्वान पर पूरे दिन बाजार बंद रहा ।
हत्याकांड के विरोध में जालोर में सर्व समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर फांसी की सजा देने की मांग की । वही भीनमाल में भी इस दौरान लोगों ने उपखंड ऑफिस के सामने टायर जलाकर नारेबाजी की और सड़क जाम करने की कोशिश की । हालांकि मौके पर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात रहा है । उन्होंने लोगों से समझाइश कर रास्ते को खुलवाया । सर्व समाज के लोगों ने कहा कि दिनदहाड़े दुकान में घुसकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई , जो मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है । इस दौरान पुलिस शहर में लगातार गश्त करती रही ।
रानीवाड़ा
उदयपुर में कन्हैयालाल तेली की जघन्य हत्याकांड के विरोध में रानीवाड़ा , मालवाड़ा , बड़गांव सहित समस्त ग्रामीण क्षेत्र में बंद रखा गया । व्यापारियों सहित सामाजिक संस्थाओं ने सहयोग प्रदान किया । बाद में सर्व हिंदु समाज ने रामापीर मंदिर में चर्चा के लिए बैठक का आयोजन किया । जिसमें व्यापार संघ के अध्यक्ष छैलसिंह सोलंकी , भगवा क्रांति दल के संस्थापक तनुसिंह देवड़ा , आरएसएस के जिला संघचालक डॉ . किशन जोशी , भाजपा मंडल अध्यक्ष रिडमलसिंह , विहिप के अध्यक्ष किशोर जोशी सहित अनेकों ने इस घटना में लिप्त पर्दे के पीछे लोगों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग रखी । मंडल भाजपा अध्यक्ष डाभी ने सरकार पर आरोप लगाकर इस तुष्टिकरण की नीति बताई । उन्होंने पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट को सौंपकर आरोपियों को फांसी पर चढ़ाने की जरूरत बताया । साथ ही मृतक कन्हैयालाल की संतानों को स्थायी सरकारी नौकरी के साथ एक करोड़ की राहत राशि प्रदान करने की मांग भी रखी ।
साचौर
हत्यारों को फांसी देने की मांग विवेकानंद सर्कल से हिंदू संगठनों के नेतृत्व में निकाली गई रैली में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता पीपली चौक से एसडीएम ऑफिस जाना चाहते थे । लेकिन पुलिस को पीपली चौक वाले रास्ते पर मुस्लिम बस्ती होने के कारण उपद्रव होने की आशंका के चलते दरबार चौक होते हुए एसडीएम ऑफिस जाने को कहा । जिससे नाराज लोगों ने नारेबाजी कर आक्रोश जताया । इसके बाद पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद दरबार चौक से एसडीएम ऑफिस पहुंचे और ज्ञापन दिया । ज्ञापन में कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी देने की मांग की ।पुलिस जाप्ता रहा तैनात विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा । एएसपी , डीएसपी , थानाधिकारी सहित ने सांचौर में शांति बनाए रखने की अपील करते नजर आए ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें