जिला कलक्टर ने चारागाह विकास कार्य का किया निरीक्षण - JALORE NEWS
District-Collector-inspected-pasture-development-work |
जिला कलक्टर ने चारागाह विकास कार्य का किया निरीक्षण - JALORE NEWS
जालोर ( 15 जुलाई 2022 ) जिला कलक्टर निशांत जैन ने आहोर पंचायत समिति में बांकली ग्राम पंचायत के सेलड़ी गांव में राजीव गांधी जल संचय योजना के तहत आईडब्ल्यूएमपी-24 जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग द्वारा करवाये गये चारागृह विकास एवं फलदार पौधारोपण कार्य, टांका निर्माण कार्य, एनीकट निर्माण कार्य एवं फील्ड बण्ड कार्यों का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर निशांत जैन ने चारागाह विकास के लिए हुए पौधारोपण कार्य की सराहना करते हुए पंचायत से इस कार्य को मॉडल मानते हुए उद्यान विकास में प्रस्तावित कर महात्मा गांधी नरेगा में ट्रेक निर्माण करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर निशांत जैन व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर वाटरशेड के अधीक्षण अभियंता अरूण कुमार आमेटा, सहायक अभियंता भंवरलाल सोलंकी, कनिष्ठ अभियंता सतनाम सिंह, जलग्रहण उप समिति के सचिव नेनाराम मेघवाल, विक्रम पटेल व विक्रमसिंह सेलडी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें