पेंशन योजनाओं के तहत कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे-संभागीय आयुक्त - JALORE NEWS
Divisional-commissioner-took-review-meeting-of-flagship-schemes-and-budget-announcements |
संभागीय आयुक्त ने ली फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक - Divisional commissioner took review meeting of flagship schemes and budget announcements
जालोर ( 11 जुलाई 2022 ) जोधपुर संभागीय आयुक्त कैलाशचन्द मीणा ने कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं के साथ मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए विभागीय अधिकारी समन्वय के साथ टीम भावना से कार्य करें।
संभागीय आयुक्त सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में फ्लैग्श्पिप योजनाओं व बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्हांने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पूर्ण मनोयोग व निष्ठा के साथ कार्य करें। फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए
उन्होंने कहा कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत संज्ञान में आये मिस ब्राण्ड के मामलों में स्वास्थ्य विभग के साथ रसद विभाग भी उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
उन्हांने कहा कि निरोगी राजस्थान अभियान के तहत चयनित स्वास्थ्य मित्रों द्वारा विशेषतः ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण व अनीमिया रोकथाम के लिए उपयुक्त प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जावें।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण बढ़ाने के साथ ही इस योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पंजीकृत परिवारों, राशन के वितरण के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना व दिव्यांगजन पेंशन योजना के तहत किसी भी स्थिति में पात्र व्यक्ति पेंशन से वंचित नहीं रहे इसके लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्हांने जिले में सिलिकोसिस नीति के तहत देय आर्थिक सहायता के लंबित प्रकरणों का निस्तारण कर सिलिकोसिस पीड़ितों को लाभांवित करने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना व मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना के तहत बैंकों में लंबित आवेदनों का निस्तारण कर पात्र व्यक्तियों को लाभांवित करने के लिए लीड बैंक अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, काली बाई भील मेधावी/देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना की समीक्षा कर जिले की प्रगति देखी।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि इन्दिरा रसोई योजना के तहत भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों द्वारा समय-समय पर अवलोकन कर प्रभावी मॉनिटरिंग की जावें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को ट्रांसफॉर्मर जलने की स्थिति में समय पर बदलने एवं विद्युत व पानी संबंधी शिकायतों के तुरन्त निस्तारण को लेकर निर्देश दिए।
उन्होंने पशुपालन विभाग द्वारा नस्ल संवर्द्धन के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी प्राप्त कर कृत्रिम गर्भाधान की प्रगति की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले में लाभांवित हुए कृषकों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए डीएपी, यूरिया, जिप्सम की आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही।
उन्होंने जिले से संबंधित बजट घोषणाओं में प्रगति को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को पूर्ण मनोयोग से कार्य करते हुए तय समय सीमा में लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए। उन्हांनें संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणां की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने की बात कही।
जिला कलक्टर निशांत जैन द्वारा जिले में अपनाये गये नवाचार कार्यक्रम ‘‘चिरंजीवी जालोर’’,‘‘मिशन संवाद’’, ‘‘अनीमिया की रोकथाम के लिए घर-घर सर्वे एवं स्क्रीनिंग द्वारा मिशन सुरक्षा चक्र के तहत उपचार सुनिश्चित करने’’ व ‘‘आंगनवाड़ी केन्द्रों का जीर्णोद्वार व सौन्दर्यकरण’’ के बारे में संभागीय आयुक्त को जानकारी देते हुए जिले की प्रगति के बारे में अवगत करवाया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर निशांत जैन, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें