स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनवाड़ियों एवं आवासीय विद्यालयों में की जा रही हिमोग्लोबिन की जांच - JALORE NEWS
For-the-prevention-of-anemia-screening-is-being-done-by-survey-under-Mission-Suraksha-Chakra |
अनीमिया रोकथाम के लिए मिशन सुरक्षा चक्र के तहत सर्वे कर की जा रही स्क्रीनिंग - For the prevention of anemia, screening is being done by survey under Mission Suraksha Chakra
जालोर ( 12 जुलाई 2022 ) राज्य सरकार एवं जिला कलक्टर के निर्देशन में जिले में कुपोषण एवं अनीमिया की दर को कम करने के लिए प्रत्येक मंगलवार को शक्ति दिवस के रूप में मनाया जा रहा है साथ ही मिशन सुरक्षा चक्र कार्यक्रम के तहत जिलेभर में स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनवाड़ियों, राजकीय विद्यालय व आवसीय विद्यालयों में सर्वे कर हिमोग्लोबिन की जांच कर अनीमिया की पुष्टि होने पर उपचार किया जा रहा है वही जिले में 5 वर्ष तक के बच्चों का सर्वे आंगनवाड़ी केंद्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा हैं वही 5 से 19 वर्ष तक मेल फीमेल बच्चों की स्क्रीनिंग आशा कार्मिकों द्वारा घर-घर जाकर की जा रही है। जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों पर अनीमिया की रोकथाम के लिए जांच कर बालिकाओं व गर्भवती माताओं को आईएफए टैबलेट देकर उपचार किया जा रहा है।
सर्वे के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा वर्कर्स द्वारा अनीमिक लक्षण पाए जाने वाले बच्चो की एएनएम द्वारा हिमोग्लोबिन जांच की जा रही हैं जिसमें अनीमिया की पुष्टि होने पर बच्चो को आईएफए टैबलेट एवं सिरप देकर उपचार किया जा रहा है इसके अतिरिक्त 19 साल से ऊपर सभी महिलाओं का सर्वे किया जाएगा इनमें भी अनीमिक पाए जाने पर उनकी जांच कर इलाज किया जाएगा।
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों व आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के हिमोग्लोबिन की जांच की जा रही है वही मंगलवार को राजकीय आवासीय विद्यालय में हीमोग्लोबिन की जांच की गई। हिमोग्लोबिन जांच के दौरान एनीमिक पाए गए बालकों का आईएफए गोली देकर उपचार किया गया।
10 ग्राम से कम हीमोग्लोबिन वाली गर्भवतियों को लगाया जा रहा है आयरन सुक्रोज
अब तक जिले में 10 ग्राम से कम हीमोग्लोबिन वाली लगभग 2000 से अधिक गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज की डोज लगाई जा चुकी हैं
जिला आशा समन्वयक रमेश पन्नू ने बताया कि अब तक जिले में 4.68 लाख लोगां की सर्वे द्वारा स्क्रीनिंग की जा चुकी हैं जिसमें अब तक लक्षणों के आधार पर लगभग 12000 से अधिक अनीमिक पाए गये हैं तथा 3.19 लाख लोगों की हिमोग्लोबिन की जाँच की जा चुकी हैं इसमें लगभग 13000 लोगो का हिमोग्लोबिन 11 ग्राम से कम पाया गया हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें